
VIDEO: Pulwama terror attack- 3 दिन पहले जल्द वापस आने का कह, ड्यूटी गया था प्रदीप, अभी शव के बारे में कोई जानकारी नहीं
शामली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ पर आतंकी हमले में शामली का जवान शहीद हो गया है। 21 बटालियन में तैनात 21 बटालियन में कस्बा बनत का रहने वाले थे। जो तीन दिन पहले ही घर से लौट कर ड्यूटी ज्वाइन करने गया था। जैसे ही शहीद के परिवार को शहादत की सूचना मिली, तो परिवार टूट गया। परिजनों के आंसू थमने का नाम ले रहे हैं। शहीद जवान के घर लोगों का आना जाना लगा है। वहीं लोगों ने शहीद की शहादत पर गर्व जताते हुए सरकार से बदले की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें : Big Breaking : Pulwama terror attack- 3 दिन पहले जल्द वापस आने का कह, ड्यूटी गया था प्रदीप, अभी शव के बारे में कोई जानकारी नहीं
आपको बता दे आत्मघाती हमले में शहीद हुए प्रदीप कुमार 21 बटालियन में मौजूद थे, शहीद प्रदीप शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत का रहने वाला था। शहीद 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।
Published on:
15 Feb 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
