22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में बदमाश की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने बनाया मास्टर प्लान, देखें वीडियो

Highlights: -पुलिसकर्मियों को फायर ब्रिगेड, खुफिया विभाग एवं रेडियो विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था -कैराना कचहरी में अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ने पुलिस प्रशासन के साथ मासिक बैठक आयोजित की -जिसमें कोर्ट परिसरों की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-02-01_16-45-10.jpg

शामली। शासन के निर्देश पर शामली जिला कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को एक बैठक की। जिसमें कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। दरअसल, जनपद में पिछले दिनों कोर्ट के अंदर एक बदमाश की हत्या के बाद शासन के निर्देश पर कैराना स्थित न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

यह भी पढ़ें : हस्तिनापुर में बनेगा ऑनसाइट म्यूजियम, उपेक्षा के दंश से उभरेगी पांडव नगरी, Video

पिछले एक माह से कोर्ट परिसरों में तैनात पुलिसकर्मियों को फायर ब्रिगेड, खुफिया विभाग एवं रेडियो विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। वहीं बृहस्पतिवार की दोपहर कैराना कचहरी में अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश रजत वर्मा ने पुलिस प्रशासन के साथ मासिक बैठक आयोजित की। जिसमें कोर्ट परिसरों की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक से पूर्व डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ें: किसान बोले- सरकार ने बजट के नाम पर फिर थमाया लाॅलीपाॅप

बैठक में मौजूद एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालयों की सुरक्षा के लिए जो कमेटी गठित की गई हैं। उनके द्वारा न्यायालयों की सुरक्षा के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें जो भी कमियां थी। उनको तत्काल पूरा करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। न्यायालय परिसर के बाहर जो पार्किंग की व्यवस्था हैं। उसमें न्यायालय की ओर से पास जारी किए जाएंगे। जिनके पास होगे वों ही अपने वाहन अंदर ले जा सकते हैं। पास बन जाने के बाद पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था भी सुद्रढ की जाएंगी।