
शामली। शासन के निर्देश पर शामली जिला कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को एक बैठक की। जिसमें कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। दरअसल, जनपद में पिछले दिनों कोर्ट के अंदर एक बदमाश की हत्या के बाद शासन के निर्देश पर कैराना स्थित न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
पिछले एक माह से कोर्ट परिसरों में तैनात पुलिसकर्मियों को फायर ब्रिगेड, खुफिया विभाग एवं रेडियो विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। वहीं बृहस्पतिवार की दोपहर कैराना कचहरी में अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश रजत वर्मा ने पुलिस प्रशासन के साथ मासिक बैठक आयोजित की। जिसमें कोर्ट परिसरों की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक से पूर्व डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
बैठक में मौजूद एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालयों की सुरक्षा के लिए जो कमेटी गठित की गई हैं। उनके द्वारा न्यायालयों की सुरक्षा के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें जो भी कमियां थी। उनको तत्काल पूरा करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। न्यायालय परिसर के बाहर जो पार्किंग की व्यवस्था हैं। उसमें न्यायालय की ओर से पास जारी किए जाएंगे। जिनके पास होगे वों ही अपने वाहन अंदर ले जा सकते हैं। पास बन जाने के बाद पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था भी सुद्रढ की जाएंगी।
Updated on:
01 Feb 2020 05:09 pm
Published on:
01 Feb 2020 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
