
शामली
शामली। थानाभवन में बीजेपी नेता के भतीजे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश रात्रि में बाग से आडू चोरी कर भाग रहे थे। इस दौरान एक बदमाश को बाग ठेकेदारों ने घेर लिया था। सूचना पर बाग मालिक विनय अपने पुत्र हर्षित के साथ मौके पर पहुंचे तो इस दौरान बदमाश ने फायरिंग कर दी। पेट में गाेली लगने से हर्षित घायल हाे गया जिसकी अस्पताल में उपचार को दाैरान माैत हाे गई।
घटना शामली जनपद के थाना भवन क्षेत्र के गांव खेड़ा गदाई की हैं। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के वरिष्ठ नेता अमित बेनीवाल के परिवारिक भाई विनय के बाग में रात्रि में दो अज्ञात बदमाश पेड़ से आडू तोड़कर कट्टे में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान पहरा दे रहे बाग ठेकेदार ने उन्हें चोरी करते हुए देख लिया। विरोध करने पर एक युवक मौके से फरार हो गया जबकि उसके साथी यानी दूसरे युवक को बाग के अंदर ही घेर लिया गया।
सूचना पर बाग मालिक विनय अपने पुत्र हर्षित के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान जब बदमाश से घटना को लेकर घेरने की काेशिश की ताे गई ताे उसने फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली हर्षित के पेट में जा लगी और बदमाश मौके से फरार हो गया। हर्षित लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसे आनन-फानन में शामली की निजी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां से उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मेरठ में उपचार के दौरान हर्षित ने दम तोड़ दिया। हर्षित की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के पिता ने पुलिस को बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है।
Updated on:
30 Apr 2020 08:15 am
Published on:
30 Apr 2020 08:14 am

बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
