अवैध हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
शामलीPublished: Sep 30, 2021 11:11:38 am
जांच करने मौके पर पहुंचे डॉक्टर विक्रम ने बताया कि सिटी नर्सिंग होम में कई खामियां मिली है।
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थाना भवन इलाके के सिटी नर्सिंग होम में इलाज कराने आए किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को नर्सिंग होम के कोई प्रमाण नहीं मिले। बिना रजिस्ट्रेशन के ही नर्सिंग होम चल रहा था।