scriptलोकसभा प्रत्याशी का पोस्टर लगाकर घूम रही थी गाड़ी, पुलिस की पड़ी नजर तो कर दिया ये हाल, देखें वीडियो | police caught vehicle for violation of code of conduct | Patrika News

लोकसभा प्रत्याशी का पोस्टर लगाकर घूम रही थी गाड़ी, पुलिस की पड़ी नजर तो कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

locationशामलीPublished: Mar 17, 2019 03:15:18 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

-पुलिस ने चालक समेत दो लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज किया है।
-इस कार्रवाई के बाद प्रत्याशी गुट में हड़कंप मचा हुआ है।

car

लोकसभा प्रत्याशी का पोस्टर लगाकर घूम रही थी गाड़ी, पुलिस की पड़ी नजर तो कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

शामली। हिंदुस्थान निर्माण दल के लोकसभा प्रत्याशी का पोस्टर लगाकर सड़क पर दौड़ रही गाड़ी को पुलिस ने चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नहीं करने पर जब्त कर लिया है। पुलिस ने चालक समेत दो लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद प्रत्याशी गुट में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने कैराना से इस पूर्व सांसद को दिया टिकट, जानिए क्या है समीकरण, देखें वीडियो

मामले में कोतवाली पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कसाना की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह गश्त के दौरान कांधला बस स्टैंड से गुजर रहे थे। तभी काले रंग की ईसुजू डी-मैक्स गाड़ी संख्या- आरजे-14 जेड सी 7500 को रूकवाकर कागजात की चेकिंग की गई, लेकिन मौके पर चालक कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए उसे सीज कर दिया गया।
सब इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि उक्त गाड़ी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी कर रही थी, जिस पर हिंदुस्थान निर्माण दल की कैराना लोकसभा प्रत्याशी रेखा गुर्जर का पोस्टर लगा हुआ था। आचार संहिता के उल्लंघन में गाड़ी चालक चमन शर्मा पुत्र ईश्वर निवासी छोटा वाकर कुरूक्षेत्र हरियाणा व गाड़ी सवार फरमान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम जहानपुरा कोतवाली कैराना के विरूद्ध आईपीसी की धारा 171एफ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

वेस्ट यूपी की इस महत्वपूर्ण सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होते ही कांग्रेसियों में जोश, कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

दूसरी ओर, पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर लिए जाने के बाद हिंदुस्थान निर्माण दल के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए, जिसके बाद में वह चुनावी प्रचार के लिए अनुमति कराने की प्रक्रिया में जुट गए। बताया जाता है कि रेखा गुर्जर हिंदुस्थान निर्माण दल की कैराना लोकसभा प्रत्याशी होने के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं, जो मूलरूप से क्षेत्र के जगनपुर गांव की रहने वाली हैं। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर का कहना है कि गाड़ी को सीज करने के साथ ही उसके चालक और एक अन्य पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो