5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चलाकर, 12 वाहनों को कर दिया गया सीज- देखें वीडियाे

Highlights डग्गमार से लेकर अवैध वाहनों पर की गई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों से लेकर एआरटीओ के अधिकारी ऑपरेशन में हुए शामिल पुलिस की कार्रवाई से जिले में सतर्क हुए वाहन चालक

less than 1 minute read
Google source verification

शामली

image

Nitin Sharma

Jan 19, 2020

shamli.png

शामली। जिले में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने डग्गामार वाहन, गलत नंबर प्लेट, क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस ने 30 वाहनों के चालान कर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इस दौरान पुलिस ने 12 वाहनों को सीज कर दिया।

शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन का अपहरण के बाद किया गया गैंगरेप, अगले दिन इस हाल में मिली पीड़िता- देखें वीडियाे

शामली एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन के तहत कैराना में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस और यातायात पुलिस के साथ परिवाहन विभाग के अधिकारियों ने इस मुहिम में हिस्सा लेकर कार्रवाई की। सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आरटीओ मुंशीलाल, टीएसआई भंवर सिंह व कैराना, कांधला तथा झिंझाना थाने की पुलिस ने तीन स्थानों कांधला तिराहा, पानीपत बाईपास व यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर ऑपरेशन क्लीन के तहत चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने डग्गामार वाहनों को क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ले जाना, बिना नंबर प्लेट एवं शीशों पर काली फिल्म चढ़ा कर चलने वाले 30 वाहन चालकों के करीब डेढ़ लाख रुपए के ई-चालान काटे हैं। इसके अलावा 12 वाहनों को सीज भी किया गया हैं। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था। जिसमें डग्गामार वाहन, बिना नंबर प्लेट एवं क्षमता से अधिक सवारियां भरने चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें 3 पॉइंट चिन्हित किए गए थे। इसका उद्देश्य यह है कि डग्गामार वाहनों, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट एवं क्षमता से अधिक सवारियां भरकर चलने वालो पर रोक लगाई जा सकें।