
कभी उगलते थे आग, आज हाथ जोड़ते आए नजर, तो सामने आई असली वजह
शामली। हिंदूवादी नेता के नाम से चर्चित हिन्दुस्थान निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें कट्टर हिंदू के तौर अपनी छवि बना चुके तोगड़िया मुस्लिमों के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।
दरअसल हिन्दुस्थान निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया अपने ही दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता रेखा गुर्जर के समर्थन में आज जनपद शामली के गांव जगनपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, इस दौरान कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम समाज के विभिन्न लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान केंद्र की सरकार पर आतंकी हमले को लेकर जमकर प्रहार किए उन्होंने आतंकी हमला केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी बताई है। इसके बाद जब सभा समाप्त हुई तो सभी लोग प्रवीण भाई तोगड़िया से मिलने के लिए और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे आ गए इसी बीच जब मुस्लिम समाज के 2 लोग प्रवीण भाई तोगड़िया के पास पहुंचे तो उन्होंने उनका हाथ जोड़कर अभिनंदन किया लेकिन यह अभिनंदन यूपी के शामली में पहली बार देखने को मिला है कि जब मुस्लिमों के विरुद्ध कट्टरपंथी रखने वाले हिंदूवादी नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने मुस्लिमों के सामने हाथ जोड़े हैं मुस्लिमों के सामने प्रवीण भाई तोगड़िया द्वारा हाथ जोड़े जाने का मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि इससे पहले तोगड़िया रको हमेशा मुस्लिम समाज के खिलाफ बोलते ही देखा गया है।
Updated on:
19 Feb 2019 02:46 pm
Published on:
19 Feb 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
