3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO-Pulwama Attack:सभी की आंखों से बह रहे थे आंसू, परिजन अपनी इस मांग पर अड़े थे, तभी आधी रात को शहीद के घर पहुंचे मंत्री

शहीद के परिजनों से मिले गन्ना मंत्री सुरेश राणा

less than 1 minute read
Google source verification
suresh rana

सभी की आंखों से बह रहे थे आंसू, परिजन कर रह थे हंगामा, तभी आधी रात को शहीद के घर पहुंचे मंत्री

शामली। श्रीनगर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए शामली के जवान अमित के घर उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। शहीद के परिजनों ने शहीद के स्मारक के लिए सरकार से जमीन दिलाए जाने की मांग की, मंत्री सुरेश राणा ने सरकार की ओर से हरसंभव मदद के जाने का आश्वासन दिया।

दरअसल शामली के मोहल्ला रेलपार निवासी 21 वर्षीय सीआरपीएफ का जवान अमित कुमार व कस्बा बनत निवासी सीआरपीएफ का 38 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। आज दोनों शहीदों के घर पर देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे और उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री के पहुंचने से पहले शहीद अमित कुमार के परिजन अमित कुमार का स्मारक बनाए जाने को लेकर जमीन की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे, जिलाधिकारी शामली अखिलेश कुमार सिंह के समझाए जाने के बाद भी शहीद के परिजन में अन्य नागरिक अपनी बात पर अड़े थे, शहीद के घर पहुंचे सुरेश राणा ने शहीद के परिजनों को समझाया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ हैं शहीद के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सुरेश ने कहा कि शहीद जवानों के एक-एक खून के कतरे का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, और देश के सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।