24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से लौट रहे दोस्तों की कार खड़े डंपर में घुसी, तीन की मौत दो गंभीर

पांचों दोस्त देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे। इनकी कार काफी स्पीड में थी जो हाइवे पर खड़े डंपर से जा टकराई। डंपर बालू यानी रेत से भरा हुआ था। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए और तीन दोस्तों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
accident.jpg

दुर्घटना क बाद उड़े कार के परखच्चे

घटना यूपी के शामली जिले की है। यहां बुधवार देर रात करीब 12 बजे हाइवे पर खड़े एक डंपर में कार ने सीधी टक्कर मार दी। खनन सामग्री से भरा डंपर हाइवे पर खड़ा हुआ था। इसी हाइवे से वैगनआर कार में सवार होकर पांच दोस्त घर लौट रहे थे। इन्हे शादी में काफी लेट हो गया था इसलिए जल्दी घर पहुंचना चाहते थे। बताया जा रहा है कि इनकी कार की स्पीड काफी तेज थी। तेज रफ्तार कार रेत से भरे डंपर से जा टकराई।

देर रात का समय होने की वजह से मदद पहुंचने में भी काफी समय लग गया। काफी देर तक घायल कार क अंदर ही तड़पते रहे। राहगीरो और पुलिसकर्मियों ने मिलकर इन्हे क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। सभी को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने आदिल, सादिक और टोनी को मृत करार दे दिया। चौथे दोस्त की हालत गंभीर है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि पांचवे दोस्त को भी काफी चोट आई हैं। उसका भी एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

नियमों के उल्लंघन ने ली तीन जान
इस दुर्घटना के पीछे बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है खनन सामग्री से भरा ट्रक नियमों के विपरीत हाइवे पर खड़ा था। इसके पीछे ना तो कोई संकेतक लगाया गया था और ना ही किसी तरह की कोई लाइट लगी थी। इस ट्रक का कार में सवार होकर तेजी से आ रहे इन युवकों को अंदाजा ही नहीं हुआ और एक दर्दनाक दुर्घटना ने तीन दोस्तों की जान ले ली। सिर्फ इनकी जान ही नहीं गई बल्कि इनके जाने के बाद इनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।


कांधला कस्बे क मोहल्ला राजजादगान के रहने वाले थे तीनों दोस्त
मरने वालों में आदिल पुत्र महबूब, सादिक पुत्र फरीद और टोनी उर्फ शोएब शामिल हैं। ये तीनों कांधला कस्बे को मोहल्ला रायजादगान के रहने वाले हैं। जब ही मोहल्ले से तीन-तीन जनाजे उठे तो जैसे पूरा मौहल्ला ही गमगीन हो गया।