19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शामली में भीषण सड़क हाद्सा रोडवेज बस ने तीन मासूमों को कुचला मौके पर मौत, महिलाओं समेत चार घायल

चार महिलाएं और एक बच्चा घायल दुर्घटना के बाद आरोपी बस चालक फरार

2 min read
Google source verification
shamli.jpg

shamli

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
शामली ( Shamli news ) थाना भवन में बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े बच्चों और महिलाओं को कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई। चार महिलाओं और एक बच्चे की हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस का कहना है कि फरार बस चालक की तलाश की जा रही है। घायलों को उचित इलाज दिलाया जा रहा है। दुर्घटना कैसे हुई अभी इसका पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें: PM Modi 7 दिसंबर को करेंगे आगरा मेट्रो का शिलान्यास, जानिये एक नजर में पूरा प्रोजेक्ट

यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर को हुई। शामली ( Shamli ) जनपद के कस्बा थाना भवन में चरथावल बस अड्डे पर तीन महिलाएं और चार बच्चे सड़क किनारे खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। इन्हें रिश्तेदारी में जाना था और इसके लिए ये बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार बस ने तीन बच्चों को कुचल दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बस आगे जाकर एक पुलिया से टकरा गई। बस की चपेट में आई तीन अन्य महिलाओं समेत एक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाया और फिर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजें।

यह भी पढ़ें: प्राधिकरण की बैठक में बड़ा फैसला, नोएडा में अभी नहीं बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम

दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। इस दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायल महिलाओं को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस का यही कहना है कि इस दुर्घटना में जो घायल हुए हैं उन्हें बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस उनकी शिनाख्त करने के प्रयास में लगी हुई है।