16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर लगा एसडीओ पर हमले का आरोप

बिजली चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया था मुकदमा हमले में घायल एसडीओ का आरोप, नाहिद हसन ने दी थी अंजाम भुगतने की धमकी सडीओ को इलाज के लिए झिंझाना की सीएचसी में कराया गया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
kairana sdo

कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर लगा एसडीओ पर हमले का आरोप

शामली. कार सवार अज्ञात हमलावरों ने विद्युत विभाग में तैनात एसडीओ नाजिम अहमद पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में एसडीओ घायल हो गए। एसडीओ नाजिम अहमद ने इस मामले में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि यह मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के पास का है। यहां पर विद्युत विभाग में तैनात एसडीओ नाजिम अहमद पर बीती देर रात स्विफ्ट कार सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था। इसमें एसडीओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


एसडीओ को उपचार के लिए झिंझाना की सीएचसी में भर्ती कराया गया था। पीड़ित एसडीओ नाजिम अहमद ने बताया कि उन पर यह जानलेवा हमला कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने कराया है। उन्होंने बताया कि 29 जून को उन्होंने चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करने वाले कुछ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, इस बात को लेकर नाहिद हसन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।