
26 साल के इस मुस्लिम युवक ने शादी कराने के लिए डिंपल यादव से मांगा मोबाइल नंबर तो मिला यह जवाब
शामली। जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को एक 26 वर्षीय युवक ने एसडीएम से मुलाकात की और उनसे शादी कराने को कहा। इतना ही नहीं युवक अपनी शादी कराने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से भी गुजारिश कर चुका है।
एसडीएम से मिले अजीम
मंगलवार को मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी एसडीएम डाॅ. अमित पाल शर्मा से मिले। उनका कद ढाई फुट है। वहां उन्होंने कहा कि कद की वजह से ही उनकी शादी में अड़चनें आ रही हैं। वह भी बच्चों का पिता बनना चाहते हैं। अपना घर बसाना चाहते हैं लेकिन उनके माता-पिता शादी नहीं कराना चाहते हैं। चाचा भी उसकी शादी में बड़ी समस्या खड़ी कर रहे हैं। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर कैराना कोतवाली प्रभारी अजीम के घर गए और परिजनों से उसकी शादी कराने को कहा।
तीन माह पहले गए थे लखनऊ
वहीं, अजीम मंसूरी ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व परिजनों के साथ वह लखनऊ में एक शादी समारोह में गए थे। उस शादी में अजीम की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से हुई थी। वहां उन्होंने डिंपल यादव से उसकी शादी कराने की गुजारिश भी की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उसकी शादी डिंपल भाभी करा सकती हैं। इसके लिए उन्होंने डिंपल यादव का मोबाइल नंबर मांग लिया था। लेकिन डिंपल यादव ने न तो उन्हें कोई जवाब दिया थ और न ही नंबर दिया था।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
02 May 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
