31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shamli: हजारों डॉलरों की माला पहनकर दुल्‍हन को लेने पहुंचा दूल्‍हा

Highlights Shamli के झिंझाना कस्‍बे में हुई शादी बनी चर्चा का विषय Kairana से बारात लेकर आया था दूल्‍हा शोएब फार्म हाउस में हुआ था सभासद की दो बेटियों का निकाह

2 min read
Google source verification
dollar1.jpg

शामली। आपने कई तरह की शादियां देखी होंगी लेकिन शामली (Shamli) के झिंझाना में गुरुवार रात को ऐसी शादी हुई, जिसकी चर्चा अब पूरे जनपद में हो रही है। कस्‍बे में दुल्‍हन के लेने आए दूल्‍हे को देखकर सब चौंक गए। उसके गले में डॉलरों (Dollars) की माला पड़ी थी। माले में अनगिनत डॉलर पिरोये गए थे।

यह भी पढ़ें:उपभोक्‍ता फोरम में शाहरुख खान के खिलाफ हुई शिकायत, जारी किया गया नोटिस

कपड़ा व्‍यापारी हैं पिता

झिंझाना में गुरुवार रात को सभासद कामिल कुरैशी की दो बेटियों की शादी थी। यासमीन परवीन व बुशरा परवीन की शादी समारोह एक फार्म हाउस में था। यासमीन का निकाह कैराना (Kairana) के शोएब के साथ तय हुआ था। जबकि बुशरा का निकाह कांधला (Kandhla) के मोहम्मद शादाब से तय हुआ था। शोएब के पिता हाजी जमशेर कपड़ा व्यापारी हैं। शोएब निकाह के लिए फूलों की जगह डॉलरों की मामला पहनकर आया था। उसके गले में हजारों डालरों की माला थी। माला को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें:अजब-गजब: मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर हुई आवारा कुत्‍तों की शिकायत, निगम ने कर दिया पानी की समस्‍या का समाधान

दिल्‍ली से मिलती है ऐसी माला

सभासद कामिल कुरैशी का कहना है कि उन्‍होंने बेअियों का निकाह धूमधाम से किया है। डॉलरों की चर्चा अब पूरे जनपद में हो रही है। हालांकि, किसी ने भी यह बताया कि माला कितने की मिली है या ये डॉलर कहां से आए हैं। चर्चा है कि डॉलरों की माला दिल्ली में किराए पर भी मिलती है।