शामली। कैराना (Kairana) के मोहल्ला बेगमपुरा बाजार में धनतेरस (Dhanteras) की रात एसडीएम (SDM) और सीओ ने एक गोदाम पर छापा मारा। वहां से बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस के पटाखें बरामद हुए। पुलिस ने मोहल्ला गुंबद में राजेश कुमार के गोदाम पर भी छापा मारा। वहां भी पुलिस को पटाखों का जखीरा मिला। इससे पहले पुलिस ने आर्यपुरी देहात बस्ती में पटाखे बनाए जाने की सूचना पर छापा मारा था। एसडीएम अमितपाल शर्मा का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तीन गोदामों पर छापेमारी की गई है। वहां से काफी मात्रा में पटाखों को बरामद किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।