
शामली। जनपद के प्रभारी मंत्री ने शनिवार को अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में अव्यवस्थाओं को देखकर प्रभारी मंत्री ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने सरकारी अस्पताल व निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज के निरीक्षण में भी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सीएचसी भी पहुंचे प्रभारी मंत्री
शामली (Shamli) के प्रभारी मंत्री अजित पाल ने थानाभवन (Thana Bhawan) क्षेत्र में दौरा करते हुए सबसे पहले थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध पर नियंत्रण करने व साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री थानाभवन देहात में स्थित अस्थायी गौशाला में निरीक्षण करने भी पहुंचे। गौशाला में अव्यवस्थाओं को देख प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने गौशाला में पशुओं के पानी, चारे और रहन-सहन की व्यवस्था को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। अजित पाल सिंह ने थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Thana Bhawan) का भी निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय, लेबर रूम व अस्पताल पर आने वाले मरीजों के लिए व्यवस्था सुधारने को भी कहा।
गौशाला में कमजोर मिले जानवर
इसके बाद प्रभारी मंत्री जनपद शामली के गांव हरड़ में बन रहे निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने कॉलेज तक जा रहे रास्ते के संकरा होने पर सीडीओ को रास्ते का चौड़ीकरण करने को कहा। प्रभारी मंत्री अजित पाल सिंह ने कहा कि गौशाला में जानवर कमजोर और भूखे-प्यासे लगे। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने को कहा है।
Published on:
28 Oct 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
