
बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर किया हंगामा, लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो
शामली. थानाभवन स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम ने महिला को उसका बच्चा नहीं दिया। आरोप है कि एएनएम ने ढार्इ हजार रुपये की मांग की थी। बच्चे की मौत के बाद में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने पर डीएम ने इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए है।
उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने का दावा कर रहा है, लेकिन शामली के स्वास्थ्य विभाग की हालत कुछ उलट है। थानाभवन स्थित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर हसनपुर लुहारी निवासी सलीम ने पत्नी गुलनाज को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया था। गुलनाज ने एक बच्चे को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान अस्पताल में उपस्थित एएनएम ने उन्हें बच्चा नही दिया। जब परिजनों ने बच्चे की मांग की तो बच्चा देने के लिए एएनएम ने गुलनाज की सास बानो से ढाई हजार रुपए की मांग की। उन्होंने पैसे न होने की बात कही तो एएनएम ने उसकी तलाशी तक ली। आरोप है कि पैसे न होने बच्चा नहीे दिया। किसी से उधार लेकर पैसे मंगवाए तो उस समय बच्चे की मौत हो चुकी थी।
जिसके बाद मरीज के तीमारदारों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर रिश्वतखोरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि बाद हॉस्पिटल स्टाफ मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिजनों ने रिश्वतखोरी के चलते बच्चे की मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। वहीं डीएम शामली अखिलेश सिंह ने बताया कि इस घटना के जो भी तथ्य है उनकी जांच कराई जा रही है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Dec 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
