
शामली. गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने की मांग को लेकर बुधवार को लेकर भारतीय किसान यूनियन सड़कों पर उतर आया है। भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता रोड जाम करते हुए सड़कों पर बैठ गए। वहीं, भाकियू ने शामली में गुरुद्वारा रोड, मेरठ-करनाल हाई-वे, पानीपत-खटीमा मार्ग और दिल्ली-देहरादून मार्ग जाम कर दिया।
दरअसल, प्रदेश भर में बुधवार को गन्ना किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, गुस्साए किसानों ने रोड जाम करते हुए यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता यूपी सरकार से 450 रुपये प्रति कुंतल की मांग पर अड़े हुए हैं, क्योकि वर्ष 2016 से लेकर अब तक किसानों का ना तो बकाया भुगतान हो गए। वहीं, भाकियू के द्वारा जनपद में लगाये गए जाम से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गन्ना मूल्य को बढ़ाने की मांग पर भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पवार का कहना है कि यह सरकार गूंगी भेरी हो गयी है। किसानों का पिछले 3 वर्ष से गन्ना मूल्य नही बढ़ाया गया है। वही गन्ना मंत्री हमारे जनपद के होने के बावजूद भी नंगा मंत्री हो गए है। यह किसानों की नहीं सुनते है और किसानों को भूल जाते है। जब सरकार इनको नंगा करके भगा देती है तब इनको किसानों की याद आती है।
Published on:
11 Dec 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
