
शामली। थाने पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने पुलिस से ठगी के मामले में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ितों को जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, मामला जनपद शामली के थानाभवन थाने का है। जहां मामला जनवरी 2019 का दर्ज है।
यह भी पढ़ें : वाहन में Petrol व Diesel भरवाने से पहले पढ़ लें ये खबर
बताया जा रहा है कि कस्बा निवासी इरशाद ने थाने पर जनपद सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के गांव सापला निवासी चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पीड़ितों से दुबई भेजने के नाम पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से प्रति व्यक्ति 90 हजार रुपये लिए गए थे। लेकिन उन्हें आज तक भी विदेश नहीं भेजा गया और ना ही उनके पैसे लौटाए गए।
आरोप है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उन्हें गाली-गलौज कर धमका रहे हैं। जिसके बाद दर्ज मुकदमे में पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि एक साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनके मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी की है। वहीं इस मामले में थानाभवन थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Updated on:
17 Jan 2020 10:48 am
Published on:
17 Jan 2020 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
