
बीच रास्ते खड़ी ट्रेन
Train सहारनपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन एएलएम कस्बे में रुक गई। अचानक इसके ब्रेक जाम हो गए। ट्रेन संख्या 64026 करीब 2 घंटे तक एएलएम स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से अन्य छह ट्रेनें भी प्रभावित हुई। यह ट्रेन अपने सही समय से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी लेकिन शामली में एएलएम स्टेशन के पास पहुंची तो इसकी एक बोगी के ब्रेक जाम हो गए। यहां से धुआं उठने लगा। आनन-फानन में ट्रेन को रास्ते में रोक दिया गया।
ट्रेन के नीचे से उठ रहे धुएं को देखकर यात्री घबरा गए और नीचे उतर गए। ट्रेन के दिल्ली रेलखंड पर होने की वजह से दिल्ली की तकनीकी टीम को सूचना दी गई। इसके बाद दिल्ली से टीम पहुंची और ब्रेक जाम के चिपके हुए पैडल को हटाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। इस तरह करीब दो घंटे तक ट्रेन बीच रास्ते खड़ी रही। यात्रियों ने बताया कि वह डर गए थे। अचानक से ट्रेन के नीचे से धुआं उठने लगा था और फिर कुछ देर चलकर ट्रेन रुक गई। लोगों को लगा कि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए ऐसे में वे घबराकर नीचे उतर गए। बाद में रेलवे के तकनीकी डिपार्टमेंट की टीम पहुंची और उन्होंने ट्रेन को ठीक किया जिसके बाद ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना हो सकी।
Published on:
14 Feb 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
