
1043 युवाओं ने कराया पंजीयन, आधे को ही मिली जॉब की ऑफर
श्योपुर,
शासन के निर्देश पर आयेाजित किए जा रहे रोजगार मेलों के क्रम में सोमवार को जिलास्तरीय रोजगार मेलेे का आयोजन नगरपालिका के मैरिज गार्डन में किया गया। यहां 1043 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया, लेकिन आधे ही युवाओं को निजी कंपनियों के माध्यम से जॉब के ऑफर मिले। वहीं आधे बेरोजगार युवा मायूस होकर लौट गए।
मेले में स्थानीय और बाहर से आए 10 कंपनियों के नियोक्ताओं ने अपने स्टॉल लगाए। जहां मेले में पंजीकृत किए गए 1043 युवाओं ने आवेदन किए। लेकिन मेले में ज्यादा कंपनियां सिक्योरिटी सर्विस की थी, लिहाजा अधिकांश युवाओं को ये रोजगार रास नहीं आया। वहीं मेले में कई स्टॉल ट्रैनिंग सेंटरों के थे, जो केवल ट्रेनिंग ही देंगे। मेले में 562 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए।
ये रहे मेले में अतिथि
जिलास्तरीय रेाजगार मेले में कुछ युवाओं को प्रतीक स्वरूप जॉब ऑफर लैटर भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष कविता मीणा मौजूद रही। जबकि अन्य अतिथियों में कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य सुधांश यादव, डीएफओ कूनो पीके वर्मा, सीइओ जिपं राजेश शुक्ला, भाजपा नेतागण महावीर मीणा, मिथलेश तोमर, दिनेश दुबोलिया, रामा वैष्णव, सत्यानारायण यादव आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Jan 2021 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
