12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इन खरीदी केंद्रों को किया गया है ब्लैकलिस्ट, श्योपुर का किसान नहीं जाए यहां

आगामी अप्रैल-मई में होने वाली समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए ब्लैक लिस्टेड हुई संस्थाएं, 0.25 फीसदी से ज्यादा रही थी शॉर्टेज

2 min read
Google source verification
fasal purchasing center sealed by government

इन खरीदी केंद्रों को किया गया है ब्लैकलिस्ट, श्योपुर का किसान नहीं जाए यहां

श्योपुर । अप्रैल-मई में होने वाली गेहूं की समर्थन मूल्य की खरीदी में कुछ केंद्रों पर ग्रहण लग गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गत वर्ष की खरीदी में आई शॉर्टेज के चलते शासन स्तर से 14 सहकारी संस्थाओं को खरीदी के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। बीते रोज शासन से भेजी सूची में 14 संस्थाओं की शॉर्टेज तय मापदंड से ज्यादा आई है, जिसके बाद इन संस्थाओं को खरीद केंद्र बनाने पर संकट आ गया है। हालांकि अभी किसानों के होने वाले पंजीयन की कार्रवाई इन केंद्रों पर हो सकेगी, लेकिन अब बनाए जाने वाले खरीद केंद्रों की सूची से ये संस्थाएं बाहर आ सकती हैं।


बताया गया है कि वर्ष 2017-18 में जिले में 37 खरीद केंद्र बनाए गए और 37 सहकारी संस्थाओं-समितियों को जिम्मेदारी दी गई। लेकिन खरीदी के दौरान 14 संस्थाओं के केंद्रों पर गेहूं की शॉर्टेज तय मापदंड से ज्यादा पाई गई है। बताया गया है कि उपार्जन के नियमों के मुताबिक कुल खरीदी का 0.25 फीसदी तक की शॉर्टेज मान्य है, लेकिन उससे ज्यादा की शॉर्टेज गबन की श्रेणी में आती है। यही वजह है कि जब 37 खरीद केंद्रों की शॉर्टेज की लिस्ट बनाई तो 14 केंद्रों में 0.25 फीसदी से ज्यादा शॉर्टेज पाई गई है। इनमें कई संस्थाओं पर तो 0.95 तक की शॉर्टेज है। यही वजह है कि अब इन संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है, जिसके चलते इन संस्थाओं के पुन: केंद्र बनने पर ग्रहण लग गया है। साथ ही संस्था और खरीद केंद्र प्रभारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है।


तीन केंद्रों पर मिला खराब गेहूं
जहां एक ओर 14 खरीद केंद्रों पर गेहूं की शॉर्टेज आई है, जिसके चलते ये ब्लैक लिस्टेड हो गए हैं। वहीं तीन खरीद केंद्र ऐसे हैं, जिन्होंने खरीदी के बाद खराब गेहूं गोदामों में जमा कर दिया। बताया गया है इन केंद्रों पर गेहूं में कंकड़-मिट्टी मिलाने का भी आरोप है। यही वजह है कि इन तीनों से तो खरीदी कार्य छिनना लगभग तय है। इन केंद्रों में बोरदादेव, नयागांव तेखंड़ और उतनवाड़ शामिल हैं।


37 केंद्रों पर होंगे पंजीयन
अप्रैल-मई में होने वाली गेहूं खरीदी के लिए 37 केंद्रों पर आगामी 21 फरवरी तक किसानों के ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 में हुई गेहूं खरीदी में जिले में 17 लाख 48 हजार क्ंिवटल गेहूं की खरीदी की गई थी।


37 खरीदी केंद्रों में से 14 खरीदी केंद्रों पर निर्धारित मापदंड से ज्यादा शॉर्टेज आई है। लिहाजा इन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। साथ ही संंबंधितों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
पुष्पेंद्र कुशवाह, सहायक आयुक्त सहकारिता श्योपुर


गत वर्ष की खरीदी में इन केंद्रों पर आई शॉर्टेज(प्रतिशत में)
खरीदी संस्था गेहूं शॉर्टेज मात्रा
सहकारी संस्था श्योपुर 0.36
सहकारी संस्था जलालपुरा 0.6 4
सहकारी संस्था बोरदादेव 0.33
सहकारी संस्था लुहाड़ 0.38
सहकारी संस्था ढोढर 0.8 6
सहकारी संस्था प्रेमसर 0.55
सहकारी संस्था आसीदा 0.44
सहकारी संस्था ननावद 0.31
सहकारी संस्था नयागांव ढोंढपुर 0.74
आदिम जाति सहकारी संस्था कराहल 0.28
सहकारी संस्था वीरपुर 0.39
सहकारी संस्था क्यारपुरा 0.42
सहकारी संस्था उतनवाड़ 0.6 3
विपणन सहकारी समिति श्योपुर 0.95