
sheopur
श्योपुर,
तमाम प्रयासों के बाद भी जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधर नहीं सका है। ऐसे में जिले के चार सरकारी हाईस्कूलों का परीक्षा परिणाम शून्य रहा। वहीं 9 हाईस्कूलों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है। जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यही वजह है कि 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। इसको लेकर श्योपुर ब्लॉक के प्राचार्यों की बैठक भी बुलाई गई।
जिला शिक्षा अधिकारी वकील सिंह रावत ने शुक्रवार को श्योपुर ब्लॉक के सरकारी हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक डीइओ कार्यालय में ली। जबकि सोमवार को विजयपुर और मंगलवार को कराहल ब्लॉक के सरकारी हाईस्कूल व हायरसेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक होगी। इन बैठकों में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूल, विषय वार शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी रावत का कहना है कि ब्लॉक बार समीक्षा बैठक लेने के बाद खराब रिजल्ट देने वाले सरकारी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले ८.४ फीसदी कम रहा है। जबकि कराहल ब्लॉक के कन्या शिक्षा परिसर कराहल, हाईस्कूल पनार, सारसिला और सिलपुरी हाईस्कूल का १०वीं का रिजल्ट शून्य रहा। इन स्कूलों का एक भी छात्र पास नहीं हो सका है।
श्योपुर के मॉडल स्कूल का 20 फीसदी रहा रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा के दौरान श्योपुर का शासकीय मॉडल स्कूल ऊची दुकान फीके पकवान वाली कहावत को चरितार्थ करने वाला साबित हुआ। क्योंकि मॉडल स्कूल का १०वीं का रिजल्ट महज 20 फीसदी रहा है। मॉडल स्कूल के 5 छात्र 10वीं की परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से महज एक छात्र पास हुआ। जबकि एक छात्र फेल और तीन छात्र पूरक आए है।
स्कूल प्राचार्य के साथ शिक्षक पर भी होगी कार्रवाई
बताया गया है कि अभी शिक्षा विभाग खराब रिजल्ट की स्थितियों का पता कर रहा है। स्थितियों का पता करने के बाद शिक्षा विभाग ३० प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यो सहित उन शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा,जिनके विषयों में सर्वाधिक छात्र फेल हुए है।
27 को डीइओ को फिर किया भोपाल तलब
खराब बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक मंथन चल रहा है। इसके लिए भोपाल में गुरुवार को परीक्षा परिणाम को लेकर बैठक आयोजित हो चुकी है। जिसमें प्रमुख सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण के द्वारा रिजल्ट की समीक्षा की गई। वहीं 27 मई को एक बार फिर से भोपाल में सभी डीइओ की बैठक बुलाई गई। जिसमें श्योपुर डीइओ सहित डीपीसी,डाइट प्राचार्य आदि को बुलाया गया है।
इनका जीरो रहा कक्षा १० वीं परीक्षा परिणाम
क्र. हाईस्कूल परीक्षा में बैठे पास फेल प्रतिशत
१- सारसिला ३१ ०० ३१ ००
२- पनार ०६ ०० ०६ ००
३- सिलपुरी ०८ ०० ०८ ००
४- कन्या शिक्षा परिसर कराहल १३ ०० १३ ००
इन हाईस्कूलों का रहा तीस प्रतिशत से कम परिणाम
क्र. हाईस्कूल परीक्षा में बैठे पास फेल प्रतिशत
१- रतोदन ०७ ०२ ०४ २८.५७
२- ननावद २१ ०६ १२ २८.५७
३- गोहटा १०४ २९ ५७ २७.८८
४- गोहरा ६९ १७ ४५ २४.६४
५- वोरदादेव १३ ०३ ०७ २३.०८
६- बरगवां २९ ०६ २३ २०.६९
७- पटोंदा १० ०२ ०६ २०
८- मॉडल स्कूल श्योपुर ०५ ०१ ०१ २०
९- गुहेड़ा २९ ०५ २१ १७.२४
वर्जन
खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई तय है। इसके लिए समीक्षा बैठक चल रहीं है। श्योपुर ब्लॉक की समीक्षा बैठक हो गई है। अब विजयपुर और कराहल की होगी।
वकील सिंह रावत
जिला शिक्षा अधिकारी,श्योपुर
Published on:
18 May 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
