
25 साल में पहली बार मई में 72 मिमी औसत बारिश
श्योपुर. तीखी गर्मी के लिए पहचान रखने वाला मई माह इस बार बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया। यही वजह है कि बार-बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले के 25 साल के इतिहास में ये पहली बार है, जब पूरे मई माह में कुल औसत बारिश 72.5 मिलीमीटर तक हुई है। यही नहीं इस बार मई में तापमान भी कम रहा और 31 में से 13 दिन तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहा।
जबकि मई माह में अमूमन औसतन तापमान 42 से 45 डिग्री तक रहता है। लेकिन इस बार स्थिति ये रही कि अप्रेल के अंतिम सप्ताह में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई माह के पहले 6 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। इसके बाद 7 मई से तापमान 40 डिग्री के ऊपर आया और 23 मई को सीजन में सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान रहा, लेकिन 24 मई से फिर गिरावट आने लगी। यही वजह है कि 25 मई से अधिकतम तापमान अब 40 डिग्री के नीचे ही चल रहा है। ऐसे में 25 मई से चल रहे नौतपा के तैवर भी ठंडे हो गए हैं।
मई माह में सबसे ज्यादा बारिश विजयपुर में
मई माह में यूं तो तीखी गर्मी रहती है, लेकिन मई माह के 31 में से 4 से 7 दिन तक बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा विजयपुर में बारिश हुई है, जहां मई के 31 में से 7 दिन बारिश हुई और 112 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि वीरपुर में 6 दिन, श्योपुर और बड़ौदा में 5-5 और कराहल में मई माह के 31 दिन में से 4 दिन बारिश हुई है।
सुबह छाए हल्के बादल, दोपहर में तीखी धूप
मई माह के अंतिम दिन बुधवार को भी शहर सहित जिले भर के कई इलाकों में कहीं हल्के तो कहीं घने बादल छाए। इसके बाद दोपहर में तीखी धूप भी निकली। वहीं मौसम विभाग ने अभी एक-दो दिन और जिले में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।
मई में तहसीलवार बारिश
तहसील बारिश (मिमी में)
श्योपुर 89.0
बड़ौदा 48.2
कराहल 21.0
विजयपुर 112.6
वीरपुर 92.0
औसत 72.5
Published on:
31 May 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
