scriptमुरैना-श्योपुर सीट पर 722 क्रिटिकल और 237 वल्नेरेबल मतदान केंद्र | 722 Critical Polling booth in morena-sheopur | Patrika News
श्योपुर

मुरैना-श्योपुर सीट पर 722 क्रिटिकल और 237 वल्नेरेबल मतदान केंद्र

मुरैना-श्योपुर सीट पर 722 क्रिटिकल और 237 वल्नेरेबल मतदान केंद्रमुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित, रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्योपुरMay 02, 2019 / 08:54 pm

jay singh gurjar

sheopur

मुरैना-श्योपुर सीट पर 722 क्रिटिकल और 237 वल्नेरेबल मतदान केंद्र

श्योपुर,
आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी के तहत मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर जहां मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, वहीं संवेदनशील और वल्नेरेबल मतदान केंद्रों का भी चिन्हांकन कर लिया है। जिसमें इस सीट पर इस बार 722 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं, वहीं 237 मतदान केंद्र वल्नेरेबल माने गए हैं।
बताया गया है कि मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर कुल 2351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से लगभग 30 फीसदी मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं। यही वजह है कि इन पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इनमें से कुछ केंद्रों पर जहां लाइव वेबकास्ंिटग होगी, वहीं कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पूरे क्षेत्र में जो 722 मतदान केंद्र क्रिटिकल पाए गए हैं, उनमें श्योपुर जिले में 131 और मुरैना जिल में 591 हैं, वहीं श्योपुर जिले में 112 और मुरैना जिले में 125 केंद्र वल्नेरेबल पाए गए हैं। बताया गया है कि सुमावली और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 117-117 केंद्र संवेदनशील हैं। जबकि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78 वल्नेरेबल मतदान केंद्र हैं।
मतदान केंद्रों पर विकसित करें सुविधाएं-कलेक्टर
कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर कुर्रे ने मतदान दिवस 12 मई को जिले के सभी 649 मतदान केंद्रों पर 15 प्रकार की सुविधाएं विकसित कराने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कुर्रे ने ने इस दौरान कहा कि केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधाएं समय सीमा में विकसित की जाए।
विधानसभावार क्रिटिकल और वल्नेरेबल मतदान केंद्र
विधानसभा क्रिटिकल बूथ वल्नेरेबल बूथ
श्योपुर 44 34
विजयपुर 87 78
सबलगढ़ 77 22
जौरा 92 26
सुमावली 117 24
मुरैना 93 26
दिमनी 95 10
अंबाह 117 17
कुल 722 237

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो