
बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बोले-मुझे भाजपा ने दिया 37 करोड़ का ऑफर, सिंधिया समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान,बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बोले-मुझे भाजपा ने दिया 37 करोड़ का ऑफर, सिंधिया समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान,बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बोले-मुझे भाजपा ने दिया 37 करोड़ का ऑफर, सिंधिया समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान
श्योपुर। प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच श्योपुर के कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि भाजपा ने भी उन्हें प्रोलभन दिया है। अपने पिता की निधन के बाद अपने ग्रह ग्राम सोंठवा में मौजूद जंडेल का कहना है कि भाजपा की ओर से कल ही फोन आया है और कांग्रेस छोडऩे के लिए 37 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। जंडेल ने कहा कि में खानदानी आदमी हूं और बिकने वालों में नहीं हूं। मैं मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा। जंडेल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वो बिजनेसमैन है और गद्दार हैं।
मुझे इस साजिश का दो माह से पता
जंडेल ने कहा कि इस साजिश का मुझे दो माह से पता था और सिंधिया के ये समथर्क विधायकों ने मुझसे भी संपर्क किया था, लेकिन मेने इंकार कर दिया। कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजने के सवाल पर जंडेल ने कहा कि मुझ पर सीएम कमलनाथ ओर पार्टी के नेताओं को भरोसा है, और मुझे कहीं जाने के लिए नहीं कहा। में तो अपने पिता के निधन के बाद से यहीं हूं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजराज सिंह ने दिया इस्तीफा
श्योपुर जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। चौहान ने अपने कुछ समर्थकों के साथ अपना इस्तीफा प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है। चौहान ने कहा कि हम शुरू से महाराज (सिंधिया) के साथ हैं और रहेंगे। अब जहां महाराजा जाएंगे हम भी उनके साथ जाएंगे।उल्लेखनीय है कि बृजराज सिंह चौहान पहले भी कई बार कमलनाथ सरकार में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओ की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगा चुके हैं।
Updated on:
11 Mar 2020 01:56 pm
Published on:
11 Mar 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
