13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान की बिना जानकारी बैंक ने बंधक कर ली जमीन

किसान ने सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज कराई उसके नाम से दूसरे को केसीसी देने की शिकायत, बैंक दे रही बंधक हटाने का जवाब

2 min read
Google source verification
bank, bank loan, bank loan news,land recovery,sheopur news hindi, mp news hindi, sheopur district news

किसान की बिना जानकारी बैंक ने बंधक कर ली जमीन

श्योपुर. किसानों के साथ केसीसी के नाम पर बैंकिग धोखाधड़ी के पिछले साल पीएनबी और एसबीआई की शिवपुरी रोड शाखा में फर्जीवाड़े सामने आने के बाद अब एसबीआई की स्टेशन रोड शाखा में एक मामला प्रकाश में आया है। इसमें भी किसान की बिना जानकारी के उसकी जमीन पर केसीसी जारी हो जाने का खुलासा हुआ है।


किसान ने सरकारी दस्तावेज में जमीन के बंधक होने का पता चलने के बाद मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज की है। दरअसल ४२७४९१७ क्रमांक से पानडी निवासी रामरूप बैरवा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी जमीन पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शखा स्टेशन रोड के द्वारा किसी और को केसीसी बनाकर दे दी गई है। जिसकारण से उसे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि दस्तावेज में उसकी जमीन बंधक दिख रही है। किसान ने बताया है कि उसके द्वारा बैंक से केसीसी नहीं ली गई है, बावजूद इसके बैंक में जमीन बंधक है, जाहिर है कि बैंक स्टाफ ने मिलीभगत से किसी और के नाम पर केसीसी जारी कर दी है। किसान ने उसकी जमीन को बंधक करके ऋण लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने, बैंक के स्टाफ पर भी पुलिस प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग रखी है।
जिसके बाद बैंक शाखा स्टेशन रोड में हडकंप बना हुआ है। पहले केसीसी बनाने की बात को नकारने वाली बैंक ने अब शिकायत के जवाब में लिखा है कि तहसीलदार को जमीन को बंधक मुक्त करने का पत्र भेज दिया गया है, शिकायत को विलोपित किया जाए। लेकिन मामले में दोषी कौन रहा, जिसके द्वारा किसान के नाम पर केसीसी ले ली गई, कौन कर्मचारी इसमें शामिल था आदि के विषय में नहीं लिखा गया है। कृषक ने पुलिस प्रशासन से बैंक की इस मनमानी की जांच कराए जाने की मांग रखी है।


बैंकों से जुड़ी यह शिकायतें भी लंवित
-विजयपुर के राजकुमार गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कई बार आवेदन करने के बाद भी बैंक द्वारा खाता नहीं खोला जा रहा है।
-रामेश्वर राव ने बताया है कि चंबल ग्रामीण बैंक वीरपुर द्वारा ४० हजार की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खाते में आने पर महज २० हजार ही दिए गए हैं।
-ब्रह्मा ने बताया है कि खादी ग्रामोद्योग से सालभर पूर्व सिलाई मशीन स्वीकृत हुई।मगर यूको बैंक प्रेमसर द्वारा सालभर बाद भी हितग्राही को ऋण राशि नहीं दी गई है।
-देवेन्द्र ने शिकायत की है कि श्योपुर बैंक ऑफि इण्डिया के एटीएम से २७ मार्च २०१७ को उसने पैसा निकाला। पर पैसा नहीं निकला था, लेकिन खाते से कट गया था। बैंक राशि जमा नहीं करा रही है।