17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या,हमले में दो भतीजे भी घायल

-श्योपुर के कलारना गांव की घटना,हार्वेस्टर से फसल काटने की बात को लेकर हुआ विवाद -सात आरोपियों के खिलाफ हत्या,हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या,हमले में दो भतीजे भी घायल

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या,हमले में दो भतीजे भी घायल

श्योपुर,
पूर्वमंडी डायरेक्टर और भाजपा नेता शंभू सिंह गुर्जर की बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी गांव के लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद हार्वेस्टर से फसल काटने की बात को लेकर हुआ। भाजपा नेता की हत्या से कलारना गांव सहित आसपास के क्षेत्रमें सनसनी फैल गई। विवाद में भाजपा नेता के दो भतीजे भी घायल हुए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्तीकराया गया। भाजपा नेता की हत्या की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और भाजपा नेता जिला अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या,हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्जकर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कलारना निवासी भाजपा नेता शंभू सिंह गुर्जर बुधवार सुबह दो भतीजों के साथ खेत पर पहुंचे। जहां हार्वेस्टर लेकर गुजर रहे बर्धाबुजुर्ग निवासी समशेर सिंह और जसपाल सिंह से उन्होने अपने खेत में खड़ी गेंहू की फसल काटने के लिए कहा। मगर उन्होंने फसल काटने से मना कर दिया।इसी बात पर विवाद हो गया। हालांकि उस समय तो आरोपी विवाद करके चले गए।मगर थोड़ी देर बाद आरोपी बंदूक,गड़ासी और तलवार लेकर आए। आरोपियों ने भाजपा नेता शंभू सिंह गुर्जर को गोली मार दी। जबकि भतीजे बनवारी और गिर्राज को गड़ासी और तलवार से हमला कर घायल कर दिया। गोली भाजपा नेता के पैर में लगी। खून ज्यादा बहने से भाजपा नेता की मौत हो गई। जिला अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने बनवारी और गिर्राज को भर्ती कर उनका इलाज शुरु कर दिया। जबकि भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच भाजपा नेता का गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
एसपी और एएसपी भी पहुंचे जिला अस्पताल
घटना की खबर लगने पर एसपी संपत उपाध्याय, एएसपी पीएल कुर्वे,एसडीओपी रामतिलक मालवीय, कोतवाली थाना प्रभारी यश बिजोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्सजिला अस्पताल पहुंच गया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनको जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश अधिनस्थों को दिए।
इनके खिलाफदर्जहुआ मामला
एसडीओपी रामतिलक मालवीय ने बताया कि इस मामले में बनवारी गुर्जर निवासी कलारना की रिपोर्टपर आरोपी शमसेर सिंह पुत्रधर्म सिंह, जसपाल पुत्र स्वर्णसिंह, हरपेच पुत्र कुलवंत सिंह, विक्रम पुत्र धर्म सिंह, गुरुपाल पुत्र भजन सिंह, गुरुनाम सिंह पुत्र गुलजार सिंह, धर्म सिंह सरदार सभी निवासी बर्धाबुजुर्ग के खिलाफ भादंवि की धारा हत्या,हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्जकर लिया है।

दो आरोपी हिरासत में
हत्या का मामला दर्जकर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संपत उपाध्याय
एसपी,श्योपुर