23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद से श्योपुर आ रही बस पलटी, एक मृत

बस में बैठे आधा दर्जन यात्री हुए घायल Bus coming from Ahmedabad to Sheopur overturns, one dead, news in hindi, mp news, sheopur news

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद से श्योपुर आ रही बस पलटी, एक मृत

अहमदाबाद से श्योपुर आ रही बस पलटी, एक मृत

श्योपुर,डाबी (बूंदी). राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर क्षेत्र के खड़ीपुर के पास शुक्रवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में 2 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को कोटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खड़ीपुर के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे निजी बस अहमदाबाद से श्योपुर जा रही थी। ये बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर लहराते हुए सडक़ के दूसरी ओर सडक़ से नीचे पलट गई। बस में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। बस चालक व परिचालक हादसे के बाद फरार हो गए। आस -पास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कोटा ले जाया गया। सूचना पर डाबी और कोटा कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी मिलने के बाद तालेड़ा के उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा भी घटना स्थल पर गए।
मां गंभीर, बेटी का टूटा दम
दुर्घटना में शिवपुरी मध्यप्रदेश निवासी 2 वर्षीय महिमा की मौत हो गई। जबकि मां 28 वर्षीय रेणु गौड़ गंभीर घायल हो गई। रेणु का हाथ बस के नीचे दबने से देर से बाहर निकाली जा सकी। तब तक बेटी का दम टूट चुका था।
घायलों का चल रहा उपचार
दुर्घटना में घायल देई थाना क्षेत्र के देवपुरा-तलवास निवासी पूजा बैरवा (23) पत्नी हंसराज बैरवा, मध्यप्रदेश श्योपुर जिले के रघुनाथपुर निवासी संतोष जाटव (27) पुत्र मुरारी जाटव, मनीषा (25) पत्नी संतोष जाटव, चांदनी (4) पुत्री संतोष जाटव, शिवम (3) पुत्र संतोष जाटव को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुछ क्षण का रहा फासला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोटा से आ रही निजी कम्पनी की स्टाफ बस में लगभग 15 जने सवार थे। उन्होंने बस को डिवाइडर पार कर पलटते देखा। उनकी बस महज 50 मीटर की दूरी पर थी। हादसे के बाद उन्होंने घायलों को बाहर निकाला।
घायल युवती ने दिया पेपर
गर्भवती पूजा बैरवा (23) अपने पीहर धनेश्वर से बस में कोटा परीक्षा देने के लिए सवार हुई थी। दुर्घटना में घायल होने के बाद प्राथमिक इलाज कराकर जेडीबी कॉलेज पहुंची और परीक्षा दी।