
बस का संचालन बंद, १२ गांव के लोग प्रभावित
श्योपुर
ढोढर से माधौपुर जाने वाली बस का संचालन बंद कर दिए जाने से इस पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों को यातायात सुविधा मिलना बंद हो गई है। बस सेवा करीब दस दिन से बंद पड़ी है। बस सेवा के अचानक बंद होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बस संचालन बंद कर दिए जाने से ऊंचाखेड़ा, बिचवरी, तलावदा, आवनी, जवासा, टोगनी, सियापुर, सिरसोद, दांतरता गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बस के अभाव में मीलों पैदल चलने के साथ अधिक किराया देकर घरों तक पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बस सेवा दोबारा संचालन की मांग की है।
१२ गांव के लोग परेशान
निजी बस ऑपरेटर द्वारा बस का संचालन अचानक बंद कर दिए जाने से दांतरदा सहित करीब १२ गांव के लोगों को आवागमन को लेकर दिक्कत आ रही है। बीते दस दिन से गांव में बस नहीं पहुंच रही, पहले तो ग्रामीणों सोचा तकनीकी खराबी के चलते बस नहीं आई होगी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उसी बस को माधौपुर से सीधे श्योपुर चला दिया गया है, तो उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई।
पैदल चलने की मजबूरी
बस का संचालन बंद होने से ग्रामीणों को अब गांव से मुख्य मार्ग तक पैदल दूरी तय करना पड़ रही है। दो-पहिया वाहन और टैक्टर ग्रामीणों का सहारा बन रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से बस संचालन कराने की मांग की जाएगी। अभी तक बस संचालन होने से आवागमन सुलभ था, लेकिन अब स्कूली छात्रों को भी दिक्कत आ रही है।
अचानक बंद कर दी बस
दांतरदा निवासी बलवान तोमर, कमल मीणा, रामभरत बैरवा का कहना है कि पिछले दस दिन से बस गांव में नहीं आ रही। बस का संचालन अचानक ही बंद कर दिया गया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग पर ग्रामीण पहुंच रहे हैं। हम लोग प्रशासन से बस संचालन की मांग करेंगे
Published on:
05 Feb 2019 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
