
जल्द शुरू होगा बायपास का निर्माण
श्योपुर । शहर का बहुप्रतीक्षित बायपास का निर्माण अब शीघ्र हो सकेगा। ऐसा इसलिए कि इस निर्माण के टेंडर आमंत्रित कर चुकी नपा अब ठेकेदार से अनुबंध कर निर्माण शुरू कराने को लेकर सख्ती करने के मूड में है। यही वजह है कि ठेकेदार को चेतावनी पत्र भी नगर पालिका की ओर से जारी कर दिया गया है। जिसमें जल्द अनुबंध करते हुए निर्माण शुरू करने को कहा गया है। नपा सूत्रों ने बताया है कि इसी सप्ताह बायपास रोड का भूमिपूजन और निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
कारण यह है कि टेंडर आमंत्रित कर लेने के बाद भी नपा को इसके निर्माण के लिए जरूरी राशि नहीं मिल सकी थी। दो करोड़ ७० लाख रुपए लागत के बायपास के लिए नगर पालिका ने हालांकि मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना में ऋण की मांग की थी। लेकिन यह स्वीकृत नहीं हो सकी थी, अब यह स्वीकृत हो गई है। सूत्रों ने बताया है कि नगर पालिका को बायपास के निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर ६० लाख रुपए की राशि भी प्राप्त हो गई है। यही वजह है कि नपा प्रशासन अब बायपास रोड के निर्माण को लेट करने के मूंड में नहीं है। यहीकारण है कि उसने ठेकेदार से उसे शुरू करने के लिए सख्ती के साथ कह दिया है। बताया गया है कि ठेकेदार यदि निर्माण को लेकर देरी करता है, तो नपा टेंडर निरस्ती की कार्रवाई करते हुद नए सिरे से कार्य करा सकती है।
बायपास पर चलना भी मुश्किल
यहां बताना होगा कि बायपास रोड पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुका है। जिसपर पैदल चलना भी मुश्किल बना हुआ है। हाल यह है कि बडे बडे गड्ढों में बदल चुके बायपास रोड पर इन दिनों रोज लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जिस कारण से बायपास से गुजरना लोगों के लिए मुसीबत भरा बना हुआ है, मगर मजबूरी के चलते उन्हें इस रोड से गुजरना पड़ रहा है। नपा प्रशासन लोगों की इस परेशानी से अवगत है और रोड का निर्माण कराना चाहती है। मगर दिक्कतों के चलते वह सड़क का निर्माण करा नहीं पा रही है।
बायपास रोड के लिए 60 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। जल्द बायपास का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
अशोक लाल गुप्ता, सब इंजीनियर, श्योपुर
Published on:
28 May 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
