
CAA virodh rally in sheopur mla babu jandel support to rally
श्योपुर. नागरिका संशोधन कानून के विरोध में देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और आंदोलनों के बीच शनिवार को श्योपुर में भी संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित रैली में हमें चाहिए आजादी जैसे तमाम नारे लगे, वहीं भीड़ में उल्टे तिरंगे भी लहराए गए।
शहर के विभिन्न मार्गों से निकलकर रैली कोतवाली पहुंची, जहां घेराव और नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के लोग रैली में शामिल रहे, वहीं कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी भागीदारी की। रैली में लहराए गए उल्टे झंडे के सवाल पर विधायक बाबू जंडेल ने गलत बताया है, वहीं नारेबाजी किए जाने को भी गलत करार दिया। उन्होंने उल्टे झंडे लहराने पर कहा कि इसकी हमें जानकारी नहीं है, लेकिन किसी ने गलती से ऐसा किया है तो हम क्षमा मांगते हैं।
बाबू जंडेल से मिले थे केंद्रीय मंत्री तोमर
दो दिन पहले ही बाबू जंडेल से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री व मुरैना-श्योपुर सीट से सांसद बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे थे। तोमर के पहुंचने पर विधायक बाबू जंडेल ने उनका पैर छूकर अभिवादन किया और तिलक लगाकर स्वागत किया था। तोमर से काफी देर तक बाबू जंडेल की मुलाकात हुई थी। हाल ही में विधानसभा विपक्ष नेता गोपाल भार्गव ने म.प्र सरकार के गिराए जाने की बात कही थी, बयान के बाद तोमर का बाबू जंडेल से मिलने जाने की वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई थी।
Published on:
25 Jan 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
