
श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क में चीतों की बसाहट के बाद आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को विकसित करने की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) हाट बाजार की योजना बनाई गई है। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
कराहल, सेसईपुरा, टिकटोली में हॉट बाजार बनाए जाएंगे। इसमें स्थानीय शिल्प, वास्तु, कला व खानपान की दुकानें लगेंगी। यह योजना स्वसहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न करने एनआरएलएम के अफसरों ने बनाई है। इसमें स्थानीय कलात्मक कार्यों का संरक्षण करने के साथ इनको सीधे तौर पर व्यापार से जोडऩे की भी योजना है। इसमें स्थानीय खानपान के साथ ही कला वास्तु शिल्प से जुड़े स्थानीय कलाकारों के साथ स्वयं सहायता समूह के उत्पाद भी हिस्सा बनेंगे। कूनो में चीते शिफ्टिंग की तैयारियों के बीच एनआरएलएम ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
बाजार में कला के साथ संगीत का भी इंतजाम होगा
हॉट बाजार में स्थानीय कलाकारों को बुलाया जाएगा। ये अपने वाद्य यंत्रों से पूरी महफिल को चार चांद लगाएंगे। बाजार में दुकानें पूरी तरह से निशुल्क होंगी। हॉट बाजार में स्वसहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। हॉट बाजार स्थापित होने के बाद पर्यटकों को तमाम स्थानीय उत्पाद एक ही जगह मिल सकेंगे।
श्योपुर डीपीएम, एनआरएलएम, सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से कराहल, सेसईपुरा क्षेत्र में हॉट बाजार बनाए जाने की योजना है। इसके लिए हमने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
Published on:
05 Sept 2022 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
