
श्योपुर। देश का ह्दयस्थल मध्य प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती और वन्य जीवन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऐसे में मध्य प्रदेश में जहां कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच सहित कुल 6 टाइगर रिजर्व हैं तो वहीं अब श्योपुर में चीता सफ़ारी भी लोगों को अत्यंत लुभा रही है और का मजा लेना कौन नहीं चाहता (Cheetah safari at Kuno National Park)। वहीं जब बात हो नामीबिया से आए चीतों की तो हर कोई इनका दीदार करना चाहता है, ऐसे में पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग जल्द ही कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीता सफारी की शुरुआत करता दिख रहा है, जिससे लोग विदेशी बिग कैट का दीदार कर सकेंगे।
कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार:
मध्य प्रदेश में वाइल्डलाइफ सफारी (Wild life safari) के बारे में सुनते ही दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आंखों के सामने आ जाती है, लेकिन इसमें अब एक नाम और जुड़ने जा रहा है, और वह है कूनो नेशनल पार्क। दरअसल मध्य प्रदेश के मुरैना और श्योपुर जिले में फैले कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में पर्यटक अब चीता सफारी का मजा भी ले सकते हैं। यहां के माहौल में अब नामीबिया से लाए गए चीते घुल-मिल गए हैं, इसलिए अब जल्द ही यहां आम लोग चीतों का दीदार कर सकेंगे। कुल मिलाकर अब तक जो लोग इन चीतों के दीदार का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा। माना जा रहा है कि अब जल्द ही मुमकिन है इसी माह कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी (Cheetah Safari) की अनुमति दे दी जाएगी।
ऐसे पहुंचें यहां (Kuno National Park):
अब यदि भी आप चीतों के दीदार के लिए कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) जाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके लिए मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पहुंचना होगा। इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) जाने के लिए एक रास्ता शिवपुरी से भी होकर जाता है। श्योपुर से कूनो नेशनल पार्क की दूरी 64 किलोमीटर है, जबकि शिवपुरी जिले से इसकी दूरी लगभग 75 किलोमीटर है। ऐसे में पर्यटक अपनी सहूलियत के हिसाब से जा सकते हैं। वहीं यहां रुकने के लिहाज से कई होटल और धर्मशालाएं भी हैं। यहां यदि आप बाय एयर आना चाहते हैं तो आप ग्वालियर एयरपोर्ट तक आने के बाद वहां से आगे का सफर बस के अलावा अपने या किराए के वाहन माध्यम से भी कर सकते हैं।
वहीं यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ग्वालियर आना होगा फिर यहां से आप बस के अलावा अपने या किराए के वाहन से श्योपुर जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां झांसी के रेलवे स्टेशन से भी आ सकते हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेन सीधे शिवपुरी तक भी जाती हैं।
चीता सफारी के लिए टिकट बुकिंग ऐसे करें :
पर्यटक चीता सफारी (Cheetah Safari) का आनंद लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वन विभाग के अनुसार पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए टिकट बुकिंग के साथ ही पर्यटक जरूरी सामान की भी बुकिंग कर सकते हैं।
हर साल भारत आएंगे चीते:
ज्ञात हो कि हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अगले आठ से 10 वर्षों के लिए हर साल दक्षिण अफ्रीका से भारत में चीतों को लाया जाएगा। इन चीतों को देश के कई राष्ट्रीय उद्यानों में ले जाया जाएगा। वहीं फरवरी में बहुप्रतीक्षित चीता सफारी (Cheetah Safari) के बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काफी कुछ कहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि नई चीता सफारी (Cheetah Safari) राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगी और आदिवासी समुदायों के लिए भी फायदेमंद होगी।
कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान को ऐसे समझें:
कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान या कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) मध्य प्रदेश के श्योपुर और मुरैना जिलों में फैला एक राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य है। 1981 में इस क्षेत्र को एक वन्यजीव (Wild Life) अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था और 2018 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। संरक्षित क्षेत्र में और उसके आसपास रहने वाले अधिकांश लोग सहरिया आदिवासी समुदाय के हैं।
Published on:
03 Feb 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
