8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफ्रीकी चीतों से पहले कूनो का प्रचार करेगा चिंटू चीता

वनमंत्री ने किया चीता प्रोजेक्ट के मस्कट और पोस्टर का विमोचन Chintu Cheetah will promote Kuno before African Cheetahs, news in hindi, mp news, sheopur news

less than 1 minute read
Google source verification
अफ्रीकी चीतों से पहले कूनो का प्रचार करेगा चिंटू चीता

अफ्रीकी चीतों से पहले कूनो का प्रचार करेगा चिंटू चीता

श्योपुर. जिले के कूनो नेशनल पार्क में नवंबर में चीता दहाड़ेंगे। जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। साथ ही इस प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मस्कट और जागरुकता पोस्टर्स के साथ ही कार्टून कार्ड भी बनाए गए हैं। चिंटू चीता नाम से बनाए गए ये कार्टून काफी मनोरंजक होंगे।

इसके लिए वनमंत्री विजय शाह ने कूनो प्रोजेक्ट के मस्कट और जागरुकता पोस्टर्स का गत मंगलवार को भोपाल में विमोचन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वनविहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में आयोजित एक

कार्यक्रम में वनमंत्री ने एक नवंबर को चीता आने की बात कही। इस दौरान वनमंत्री विजय शाह ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर चीता पुनस्र्थापन परियोजना के मस्कट एवं जागरूकता पोस्टर के साथ ही चिन्टू चीता कार्टून का विमोचन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश के नेशनल पार्क और अभयारण्यों के कर्मचारियों की आवश्यकता के लिए ग्लोबल इंडिया की संस्था द्वारा दिए 380 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण भी वनमंत्री ने किया, जिसमें 30 कंसंट्रेटर श्योपुर कूनो नेशनल पार्क केा मिले। कूनो डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि ये 30 कंसंट्रेटर कूनो क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों, रैंज ऑफिसों आदि में रखे जाएंगे, ताकि आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों के लिए इन्हें उपलब्ध कराया जा सके।