18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बात पर फिर आमने सामने हो सकते हैं नगरपालिका और विद्युत विभाग,ये है पूरा मामला

विद्युत विभाग और नगर पालिका विभाग निकट भविष्य में फिर एक दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
nagar pakila clash with electricity department, clash on pending bill, electricity bill, electricity pending bill, sheopur news, sheopur news in hindi, mp news

श्योपुर। विद्युत विभाग की बकाया राशि को लेकर आमने-सामने आए विद्युत विभाग और नगर पालिका के बीच भले ही सुलह हो गई है। लेकिन दोनों ही विभाग निकट भविष्य में फिर एक दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं। ऐसा इसलिए कि दोनों विभागों के बीच बीती रात को हुई तनातनी के बाद फिलहाल तो अफसरी दखल से मामला शांत पड़ गया है, लेकिन दोनों ही विभागों में इससे नाराजगी है और निकट भविष्य में दोनों ही विभाग एक दूसरे पर दबाव बनाने की इच्छा से एकदूसरे की कमियां तलाशते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वैसे भी जहां नपा को बार बार उसके बिना कनेक्शन के पंप चलने को लेकर बार बार आंख तरेर रहे विद्युत विभाग को रात हुई कहासुनी में नपाध्यक्ष उसके खंभे बीच सड़क पर खड़े होने का मुद्दा उठा आए हैं। जिससे यह साफ प्रदर्शित हो रहा है कि नपा भी अब विद्युत विभाग को कसने के लिए उसके सड़क पर लगे खंभों को हटाए जाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है, जैसा कि बीती रात को एसई दफ्तर के बाहर हुई कहासुनी में नपाध्यक्ष ने कहा।

वहीं एसई विद्युत विभाग भी जलदाय विभाग के बिना कनेक्शन चलते पाए गए पंपों पर बिलिंग की तैयारियों में जुटा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि यह अभी भविष्य के गर्त में है, मगर लोग दोनों के फिर आमने सामने आने की बातें कह रहे हैं।

बकाया राशि भी है विवादों में
यहां बताना होगा कि नगर पालिका पर विद्युत विभाग के द्वारा करीब एक करोड़ रुपए की राशि बकाया बताई जाती रही है। मगर नपा प्रशासन इसमें से काफी राशि की अदायगी कर दिए जाने की बात कहता चला आ रहा है और बकाया राशि बढ़ाकर बताए जाने का आरोप लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग नपा के अधिकारियों को कई दफा राशि के समायोजन की जानकारी दे दिए जाने की बात कहता चला आ रहा है। दोनों ही विभाग बकाया राशि को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और यह बिवाद अब तक बरकरार बना हुआ है। जिसका समाधान अभी नहीं हो सका है।

"नगर पालिका पर विद्युत विभाग बार बार दबाव बनाना चाह रहा है। जबकि पुरानी जमा राशि का अब तक हिसाब नहीं दिया गया है। नपा प्रशासन बहुत कॉपरेट कर रहा है, मगर अब आगे ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।"
दौलतराम गुप्ता, नपाध्यक्ष, श्योपुर

"इस महीने की बिलिंग जुड़ जाएगी तो फिर बकाया बढ़ जाएगा। हम फिर डिमांड करेंगे। इसके साथ ही बिना कनेक्शन के पंपों की भी हम बिलिंग कर रहे हैं।"
आरपी बिसारिया, महाप्रबंधक, बिजली कंपनी श्योपुर