
फन फैलाए बैठा रहा खूंखार कोबरा, 4 घंटे अटकी रही सैकड़ों लोगों की सांसे, देखें रेस्क्यू
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बड़ौदा - ललित पुरा अहेली नदी के नजदीक सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां नदी पर बन रही पुलिया के पास एक 7 फीट लंबा खूंखार कोबरा सांप निकल आया। कोबरा सांप पुलिया के निर्माण में लगे मजदूरों के सामने कुंडली जमाकर बैठ गया। जैसे ही, मजदूरों की नजर सांप पर पड़ी इलाके में भगदड़ मच गई।
अचानक विशालकाय कोबरा सांप को अपने सामने फन फैलाए देख पुलिया के निर्माण में लगे मजदूर भाग खड़े हुए। चारों और अफरा - तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते मौके पर पुलिया से सटे मार्ग से गुजरने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि, मौके पर सांप की मौजूदगी को लेकर हर कोई देहशत में था। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने सांप का वीडियो भी बना लिया, जिसमें फन फैलाए बैठे कोबरा का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इस तरह किया गया कोबरा का रेस्क्यू, देखें वीडियो
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, पहले तो मजदूरों ने सांप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वो मौके से भाग नहीं रहा था। इसके बाद बाद वहां मौजूद एक शख्स ने नजदीक ही सटे राजस्थान के एक गांव से सर्प मित्र को कोबरा के संबंध में सूचित किया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि, कोबरा की देहशत के चलते करीब 4 घंटे तक पुलिया निर्माण का कार्य रुका रहा।
Published on:
02 Jan 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
