
घर की खुशियां बदलीं गम में, इस बुजुर्ग के साथ हुई बुरी घटना
श्योपुर । शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक किराना दुकान पर भागवत कथा का सामान खरीदने आए ग्रामीण की जेब से 20 हजार रुपए पार हो गए। घटना बीते रोज की है। घटना को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मल्होत्रा में भागवत कथा का आयोजन होना है। इस भागवत कथा के आयोजन के लिए बीते रोज सामान खरीदने के लिए मंशा बंजारा श्योपुर पहुंचा और यहां पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक किराना दुकान पर सामान की खरीदारी। तभी वहां एक लडके ने सामने अखबार लगाकर मंशा की जेब में रखे 20 हजार रुपए पार कर लिए और रुपयों को लेकर चंपत हो गया। जिसका अभी कोई अता पता नहीं है।
रुपए पार होने का पता चला तो उड़ गए होश
ग्राम मल्होत्रा निवासी मंशा बंजारा को अपनी जेब से 20 हजार रुपए पार होने का पता तब चला,जब भागवत कथा का सामान खरीदने के बाद उसने दुकान मालिक को पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला। जेब में पैसे नहीं दिखे तो मंशा के हौश उड़ गए।
कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
दुकान मालिक को मंशा ने जेब से 20 हजार रुपए पार होने की बात बताई तो दुकान मालिक ने अपनी दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला। जिसमें 20 हजार रुपए जेब से पार करने की पूरी घटना कैद मिली। इसके बाद मंशा ने कोतवाली थाने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
चोरी का मामला दर्जकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर का पता करवाया जा रहा है।
सुनील खेमरिया, टीआई, कोतवाली,श्योपुर
Published on:
02 Mar 2019 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
