
नहीं ली फूटे डेम की सुध, सीप नदी खाली
सोंईकलां, श्योपुर. सीप नदी पर सोंईकलां कस्बे में पुल के पास बना स्टॉपडेम फूट गया। जिसे दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार मांग प्रशासन से की। मगर प्रशासन ने समय रहते इसकी सुध नहीं ली। जिस कारण सीप नदी में एकत्रित हुआ पानी, डेम फूटा होने से बह गया। लिहाजा सीप नदी खाली हो गई।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि डेम के फूटने के कारण सोंईकलां सहित आसपास के गांवों के जलस्त्रोतों का गर्मी के दौरान भूजल स्तर न सिर्फ जल्दी नीचे गिरेगा, बल्कि मवेशियों के लिए भी दिक्कत होगी। यहां बता दें कि सोंईकलां में सीप नदी पर पुल के पास स्टाफ डेम जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह डैम का निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ नहीं हुआ।
जिस कारण यह डैम बारिश के दौरान हर साल फूट जाता है। मगर इस बार बारिश में यह डैम कुछ ज्यादा ही फूट गया। जिससे पूरी नदी खाली हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में प्रशासन से ध्यान देने की मांग की। मगर प्रशासन की ओर से समय रहते कोई खास कदम नहीं उठाए गए। परिणामस्वरुप नदी में एकत्रित हुआ पानी डैम के फूटने की वजह से व्यर्थ बह गया।
Published on:
02 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
