
बैंक लॉकर से सोना गायब करने वाले मुख्य आरोपी की मौत
श्योपुर
एसबीआइ बैंक के लॉकर से करीब 15 किलो सोना चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी राजीव पालीवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बैंक कैशियर पालीवाल ने नवीन गुप्ता के साथ मिलकर सोना पार किया था। एसबीआइ के बर्खास्त कैशियर राजीव पालीवाल ने शनिवार की सुबह दमतोड़ा। परिजन राजीव की मौत दिल का दौरा पडऩे की वजह से होना बता रहे हैं, लेकिन पुलिस व डॉक्टर इस मामले को अभी संदिग्ध मानकर चल रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह का खुलासा होगा।
जानकारी के मुताबिक राजीव पालीवाल तिल्लीपुर गांव के शिव मंदिर पर पूजा-पाठ करने के दौरान अचानक जमीन पर गिर गए थे। परिजन गंभीर अवस्था में पालीवाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पालीवाल परिवार का इकलौता चिराग था।
इस तरह गायब किया था बैंक लॉकर से सोना
इनका कहना है
बैंक लॉकर से सोना चोरी करने वाले मुख्य आरोपी की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई
की जाएगी।
संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, श्योपुर
Published on:
13 Mar 2021 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
