
गंदा पानी, कचरे के ढेर देख नाराज हुए जनपद सीईओ
श्योपुर
जनपद सीईओ कराहल ने ग्राम पंचायत कराहल के समस्या ग्रस्त वार्डों का निरीक्षण कर पंचायत सचिव को व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लुहार व कुम्हार मौहल्ले में जमा गंदे पानी को लेकर सीईओ आरजी अहिरवार ने नाराजगी जताई। साथ ही विभिन्न मौहल्लों में गंदगी के ढेर देखकर पंचायत कर्मियों को फटकारा और साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा सूखे एवं गीले कचरे को नष्ट करने के लिए रहवासियों से चर्चा की गई। हर दिन निकलने वाले कचरे को भू-नाडेफ बनाकर गलाने पर भी रायशुमारी की गई।
लुहार मोहल्ला में गंदे पानी कीनिकासी का प्रस्ताव बनाकर रहवासियों को पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को पत्रिका ने गंदे पानी के भराव का मुद्दा उठाया था। लिहाजा जनपद सीईओ आरजी अहरिवार ने लुहार मोहल्ले में जाकर पानी निकासी की समस्या को देखा और पंच परमेश्वर मद से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए।
कुम्हार मोहल्ला के उचित मूल्य की दुकान के पास में बर्षो से लगा कचरे का घुरा को देख नराज जनपद सीईओ ने जल्द कचरे के घूरे को हटाने के निर्देश ग्राम पंचायत कराहल को दिए है। तालाब किनारे खाली जमीन में कचरा गलाने के लिए भू-नाडेफ बनाए जाने को लेकर रहवासियों से चर्चा की गई।
Published on:
04 Jun 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
