
सोनोग्राफी करने से डॉक्टर का इनकार, परिजन बोले-अब हम कहां कराएं जांच
श्योपुर. जिला अस्पताल में शनिवार को सोनोग्राफी जांच कराने पहुंची एक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी जांच करने से इनकार कर दिया गया है। परिजनों की माने तो डॉक्टर ने यह बात कहते हुए जांच करने से इनकार कर दिया कि महिला की उम्र आधार कार्ड में 18 साल से कम है। इसलिए नाबालिग की सोनोग्रॉफी जांच नहीं हो सकती। जबकि परिजनों ने डॉक्टर को ग्राम पंचायत का प्रमाणीकरण दिखाते हुए कहा कि महिला की उम्र 20 साल है और आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथी गलत लिख गई है। इसके बाद भी महिला की सोनोग्राफी जांच नहीं गई है।
परिजनों का कहना है कि अब हम सोनोग्राफी जांच कहां करवाएंगे। जनपद पंचायत श्योपुर की ग्राम पंचायत सोंईकलां के ग्राम मल्होत्रा निवासी सीमा बंजारा पत्नी हरिमोहन बंजारा इन दिनों गर्भवती है। परिजन उसके पेट में आठ माह का बच्चा बता रहे है।
डॉक्टरों की सलाह पर परिजन सीमा को सोनोग्राफी जांच कराने के लिए शनिवार को जिला अस्पताल लाए। जहां पर्चा बनाने के बाद परिजन सीमा को सोनोग्राफी जांच केन्द्र पर लेकर पहुंचे। मगर जांच करने वाले डॉक्टर ने महिला का आधार कार्ड देखने के बाद सोनोग्राफी जांच करने से मना कर दिया। बताया गया है कि सीमा के आधार कार्ड में उसकी की उम्र 18 साल से कम है। हालांकि परिजनों ने कहा कि सीमा के आधार कार्ड में जन्मतिथी गलत लिख गई है। जिसमें हम सुधार करवाएंगे। क्योंकि सीमा की उम्र 20 साल है। ऐसा प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत ने भी लिखकर दिया है। लेकिन इसके बाद भी उसकी सोनोग्राफी जांच नहीं की गई।
ओपीडी में पर्चा बनाने को लेकर मरीजों का हंगामा
शनिवार सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनाने को लेकर मरीजों ने हंगामा कर दिया। दरअसल मरीज ओपीडी पर्चा बनाने के लिए पर्चा काउंटर पर लाइन में लगे थे। तभी अस्पताल के कुछ कर्मचारी के ओपीडी पर्चा काउंटर के अंदर जाकर अपने परिजनों के पर्चे बनाकर ला रहे थे। यह देखकर लाइन में लगे मरीज भडक़ गए। पर्चा बनाने के लिए लाइन में लगे मरीजों ने हंगामा करते हुए कहा कि ऐसे तो हम घंटो तक लाइन में लगे रहेंगे, इसके बाद भी हमारा नंबर नहीं आएगा। नियम तो सबके लिए होना चाहिए। करीब 15 मिनट तक चला यह हंगामा तब शांत हुआ, जब ओपीडी के अंदर पर्चा बनाने के लिए घुसे कर्मचारी धीरे से निकलकर चले गए।
आधार कार्ड में पत्नी की उम्र गलत लिखे होने के कारण जिला अस्पताल में डॉक्टर मेरी पत्नी की सोनोग्राफी जांच नहीं कर रहे है। जबकि हमने पंचायत का प्रमाणीकरण भी दिखा दिया। फिर भी जांच नहीं की जा रही। अब हम सोनोग्राफी जांच कहां करवाएंगे।
हरिमोहन बंजारा, सीमा का पति
ऐसा कोई मरीज न तो मेरे पास आया और न ही मैने उसे लौटाया। सोनोग्राफी जांच के लिए गर्भवती महिला का सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए। उसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है।
डॉ बीआर बंसल, सोनोग्रॉफी जांच करने वाले डॉक्टर
Published on:
28 Dec 2019 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
