22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर बोला, लाइन से आओ, युवक ने पीट दिया

जिला अस्पताल की ओपीडी का मामला Doctor said, come from the line, the man beat up

less than 1 minute read
Google source verification
डॉक्टर बोला, लाइन से आओ, युवक ने पीट दिया

डॉक्टर बोला, लाइन से आओ, युवक ने पीट दिया

श्योपुर. जिला अस्पताल की ओपीडी में एक युवक ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। शनिवार को युवक अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचा था। डॉक्टर ने युवक से लाइन में लगने को कहा, लेकिन युवक ने लाइन में लगने की बजाय डॉक्टर के साथ अभ्रदव्यवहार करते हुए थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही गाली गलौज भी की। डॉ. यतेंद्र रावत के साथ यह घटना घटित हुई।

ओपीडी में युवक लाइन में लगे 2 मरीजों के बाद आने की बजाए सबसे पहले आ गया। चिकित्सक रावत से कहने लगा कि देख रहा है कि, नहीं। इस पर डॉ. रावत ने कहा कि पहले जो मरीज लाइन में खड़े उनको देख लू और आप भी लाइन में खड़े हो जाएं। यह सुनते ही युवक तैश में आ गया और डॉक्टर को तमाचा जड़ दिया। चिकित्सक संभल पाते, इससे पहले युवक ने उनके साथ मारपीट कर दी। यह देखकर पास के चेंबर में ड्यूटी कर रहे डॉ. योगेश रावत वहां आ गए और युवक को पकडकर गार्ड के हवाले कर दिया। इसके बाद डॉ. रावत ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

मैं ओपीडी में मरीजों को देख रहा था, इसी दौरान एक युवक आया और आते ही बोला कि, अभी देख मेंने कहा कि, भैया ऐसे क्यों बात कर रहे हो, इस पर उसने गाली-गलौंच करते हुए मारपीट कर दी। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।
डॉ. यतेंद्र रावत,चिकित्सक जिला अस्पताल