
श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीतों को लाने की तैयारियों के बीच रोड़ा बने तेंदुओं को चीतों के बाड़े से निकालने की कवायद तेज हो गई है। अब बाड़े से तीन तेंदुओं को निकालने के लिए सतपुड़ा नेशनल पार्क से हाथी मंगवाए गए हैं। उन्हें सोमवार शाम कूनो में छोड़ा गया। उम्मीद है कि हाथियों के डर से तेंदुए बाड़े से बाहर आ जाएंगे।
कूनो में अफ्रीकी चीतों के लिए पांच वर्ग किलोमीटर का बाड़ा बनाया गया है। इसमें जंगल में छोड़ने से पहले कुछ माह तक चीतों को रखा जाएगा। बाड़ा बनाने के दौरान इसमें 5 तेंदुए रह गए थे, जिन्हें बाहर निकालना है। हालांकि 2 तेंदुए पहले निकाले गए थे, लेकिन 3 तेंदुओं को निकालने मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश के चलते बाड़े में बड़ी-बड़ी घास हो गई है। काम भी प्रभावित हो रहा है। बाड़े में अलग-अलग ब्लॉक बने हैं। इनमें चीतों को कुछ क्वारंटीन किया जाएगा। शिवपुरी सीसीएफ सीएस निनामा ने बताया, तेंदुओं को निकालने के लिए 2 हाथी सतपुड़ा से आए हैं।
बताया गया है कि बाड़ा बनाने के दौरान इसमें 5 तेंदुए रह गए थे, जिन्हें बाहर निकाला जाना है। हालांकि 2 तेंदुए पहले बाहर निकाले जा चुके थे, लेकिन 3 तेंदुओं को निकालने लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश के चलते बाड़े में बड़ी-बड़ी घास हो गई है, साथ ही बारिश से भी काम प्रभावित हो रहा है। जिससे तेंदुए नहीं निकल पा रहे हैं। यही वजह है कि इन्हें निकालने के लिए भोपालस्तर से ही कूनो में 2 हाथी भेजने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद सतपुड़ा नेशनल पार्क से रविवार को दो बड़े ट्रकों में दो हाथी रवाना किए गए, जो सोमवार को कूनो में पहुंचे, यहां उन्होंने कूनो में छोड़ दिया गया।
Published on:
17 Aug 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
