21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इकडोरी पर इंजन फेल,चार घंटे खड़ी रही ट्रेन

-सबलगढ़ से आया दूसरा इंजन तब श्योपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन-ट्रेन चलने के इंतजार में सैकड़ों यात्री हुए परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
sheopur

sheopur

रघुनाथपुर/श्योपुर,
ग्वालियर से श्योपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन 52171 डाउन शनिवार को इकडोरी स्टेशन तक तो ठीक ठाक आ गई। मगर इकडोरी स्टेशन पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया। जहां चार घंटे खड़ी रहने के बाद ये टे्रन तब श्योपुर के लिए रवाना हुई,जब सबलगढ से दूसरा इंजन आया। इसदौरान सवारियों को भी वहीं रहकर ट्रेन के रवाना होने का इंतजार करने को विवश होना पड़ा।
दरअसल 52171 ट्रेन रोज की भांति शनिवार को भी सुबह 6:1० बजे ग्वालियर से श्योपुर के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन इकडोरी स्टेशन तक तो पहुंच गई। मगर यहां पर ट्रेन का इंजन खराब हो गया। यहां से ट्रेन को आगे ले जाने के तमाम प्रयास किए गए, मगर इंजन आगे नहीं बढा। जिसके बाद सबलगढ स्टेशन से दूसरा इंजन बुलाया गया।करीब चार घंटे बाद सबलगढ़ से दूसरा इंजन आया,तब कहीं जाकर यह ट्रेन श्योपुर के लिए रवाना हुई। ये ट्रेन चार घंटे की देरी से रात को श्योपुर स्टेशन पर आकर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।