
sheopur
रघुनाथपुर/श्योपुर,
ग्वालियर से श्योपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन 52171 डाउन शनिवार को इकडोरी स्टेशन तक तो ठीक ठाक आ गई। मगर इकडोरी स्टेशन पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया। जहां चार घंटे खड़ी रहने के बाद ये टे्रन तब श्योपुर के लिए रवाना हुई,जब सबलगढ से दूसरा इंजन आया। इसदौरान सवारियों को भी वहीं रहकर ट्रेन के रवाना होने का इंतजार करने को विवश होना पड़ा।
दरअसल 52171 ट्रेन रोज की भांति शनिवार को भी सुबह 6:1० बजे ग्वालियर से श्योपुर के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन इकडोरी स्टेशन तक तो पहुंच गई। मगर यहां पर ट्रेन का इंजन खराब हो गया। यहां से ट्रेन को आगे ले जाने के तमाम प्रयास किए गए, मगर इंजन आगे नहीं बढा। जिसके बाद सबलगढ स्टेशन से दूसरा इंजन बुलाया गया।करीब चार घंटे बाद सबलगढ़ से दूसरा इंजन आया,तब कहीं जाकर यह ट्रेन श्योपुर के लिए रवाना हुई। ये ट्रेन चार घंटे की देरी से रात को श्योपुर स्टेशन पर आकर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
Published on:
29 Jun 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
