21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबाब पर आया हजारेश्वर मेला, उमड़ रहे सैलानी

शबाब पर आया हजारेश्वर मेला, उमड़ रहे सैलानीश्री हजारेश्वर मेले में तीन मंचीय कार्यक्रम हुए, अब ऑर्केस्ट्रा का इंतजार

less than 1 minute read
Google source verification
sheopur

शबाब पर आया हजारेश्वर मेला, उमड़ रहे सैलानी

श्योपुर,
गत 22 अप्रैल को औपचारिक शुभारंभ के साथ प्रारंभ हुआ श्री हजारेश्वर मेला अब अपने शबाब पर है और सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। सहालगी सीजन और चुनावी सीजन के बीच हजारेश्वर मेले में सैलानियों की आवाजाही शाम से ही प्रारंभ हो जाती है जो देर राततक रह रही है। वहीं दूसरी ओर मेले में अब मंचीय कार्यक्रमों की श्रंखला में लोगों केा रंगारंग ऑर्केस्ट्रा के आयोजन का इंतजार है, जिसकी तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई है।

श्री हजारेश्वर मेले में मंचीय कार्यक्रमों की श्रंखला में पहला आयोजन 22 अप्रैल को भजन संध्या और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में हुआ, जिसमें जिसके बाद अखिल भारतीय मुशायरा और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। लेकिन अभी ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम नहीं हुआ है। चूंकि नपा का अमला बीच में चुनाव में व्यस्त हो गया, लिहाजा अब लोगों को ऑर्केस्ट्रा के आयोजन को लेकर इंतजार है।

वहीं दूसरी ओर मेले में सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। शाम से ही मेला गुलजार होने लगता है जो देर रात तक जारी रहता है। मेले के विभिन्न सेक्टरों में लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है, तो झूला, डे्रगन ट्रेन, नौका, मौत का कुआं आदि भी लोगों को खूब भा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों के झूले, मोटर बोट जैसे मनोरंजक साधन भी बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं।