24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिफॉल्टर किसानों को सरकार का एक और मौका, माफ होगा ब्याज

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की तिथि 15 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई की, जिले में शेष डिफॉल्टर 21 हजार किसानों को होगा लाभ

2 min read
Google source verification
Farmer,Farmer news,interest in farmer,sheopur news in hindi,mp news

डिफॉल्टर किसानों को सरकार का एक और मौका, माफ होगा ब्याज

श्योपुर । किसान अपने बकाया ऋण का मूलधन जमा करते हैं तो सरकार उनका ब्याज माफ कर देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के तहत सहकारी बैंकों के डिफॉल्टर ऋणी किसानों के लिए दी गई इस राहत को अब सरकार ने डेढ़ माह और बढ़ा दिया है। यही वजह है कि 15 जून को खत्म हो रही योजना में अब डिफॉल्टर किसान 31 जुलाई तक भी अपना मूलधन जमा कर ब्याज माफी का लाभ ले सकेंगे। योजना की अवधि बढ़ाई जाने से जिले में लगभग 21 हजार किसानों को लाभ होगा।


उल्लेखनीय है कि चुनावी वर्ष में सरकार किसानों को रिझाने के लिए तमाम जतन कर रही है। इसी कड़ी में ओवरड्यू और डिफॉल्टर किसानों के लिए ये ब्याज माफी की योजना है। जिसके तहत ओवरड्यू और डिफॉल्टर किसान अपने मूलधन की आधी राशि जमाकर योजना में शामिल हो सकते हैं और शेष आधी राशि निर्धारित ड्यू डेट में जमा करेंगे तो उनका पूरा ब्याज माफ हो जाएगा। गत माह शुरू की गई योजना में पहले 15 जून अंतिम तिथि थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है। योजना में अभी तक लगभग चार हजार किसानों ने 10 करोड़ रुपए का मूलधन जमा किया है, जिनका लगभग 15 करोड़ रुपए का ब्याज माफ हो गया है।


अभी 21 हजार किसान हैं डिफॉल्टर
बताया गया है कि जिले में कॉपरेटिव सोसायटियों के फसल ऋण के डिफॉल्टर लगभग 25 हजार 500 किसान है। जिन पर कुल ऋण का लगभग 150 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें से 69 करोड़ मूलधन है और लगभग 81 करोड़ रुपए ब्याज की राशि है। चूंकि अभी बीते एक माह में 4 हजार किसान योजना का लाभ ले चुके हैं, लिहाजा अभी भी 21 हजार 500 के आसपास किसान डिफॉल्टर हैं। जो आगामी डेढ़ माह में शासन की ब्याज माफी योजना का लाभ ले सकेंगे।


हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे बैंकर्स
अपनी लंबित मांगों को लेकर गत 11 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे सहकारी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी शुक्रवार को वापस काम पर लौट आए। सरकार द्वारा मांगे माने जाने के बाद मध्यप्रदेश सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी हड़ताल वापिस ले ली है। यही वजह है कि अब किसानों का चना आदि का भुगतान भी हो सकेगा।


मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और इसकी तिथि बढ़ाकर सरकार ने किसान हित में निर्णय लिया है। अब किसान भाई अपना मूलधन जमा करें और ब्याज माफी योजना का लाभ लें।
मातादीन डंडोतिया, नोडल अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्योपुर