27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद के लिए लाइन में किसान

- मार्कफेड गोदाम पर पहुंचा 300 मीट्रिक टन खाद- तीन सोसाइटियों पर भी पहुंचाया गया खाद

2 min read
Google source verification
खाद के लिए लाइन में किसान

खाद के लिए लाइन में किसान

श्योपुर
सरकारी केंद पर यूरिया खाद आने की सूचना किसानों को मिली तो खाद लेने के लिए महिला-पुरुष किसानों की भीड़ मार्कफेड गोदाम पर उमड़ पड़ी। सुबह पांच बजे से ही किसान लाइनों में लग गए। अधिक भीड़ होने के चलते गोदाम कर्मचारियों को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत कर किसानों को लाइनों में लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया।
श्योपुर-शिवपुरी हाईवे स्थित सरकारी खाद केंद्र पर यूरिया खाद को लेकर किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सहयोग लिया गया। खाद लेने के लिए लाइनों में लगे किसानों के बीच कई बार धक्का मुक्की व कहासुनी भी हुई। मार्कफेड गोदाम पर शुक्रवार को 300 मीट्रिक टन खाद पहुंचा। खाद पहुंचने की सूचना पर किसान गोदाम पर सुबह से ही जुटने लगे। ऐसे में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। सुबह पांच बजे कम संख्या में किसान गोदाम पर पहुंचे थे, लेकिन आठ बजे तक सैंकड़ों की संख्या में किसान गोदाम पर एकजुट थे। ऐसे में लाइन में लगवाकर खाद वितरित किया गया।
तीन सोसाइटियों पर भी पहुंचाया खाद
300 मीट्रिक टन खाद मार्कफेड गोदाम पर आने के बाद तीन सोसाइटियों पर भी खाद को भेजा गया। जिससे किसान सोसाइटी से खाद ले सकें। सोंईकला, बड़ौदा और नयागांव ढोंढपुर सोसाइटी पर खाद पहुंचाया गया। शहर स्थित मार्कफेड गोदाम से आसपास के किसानों को खाद दिया गया। एक किसान को करीब 10 बोरी खाद दिया गया। टोकन का वितरण न करते हुए सीधे किताब लेकर खाद किसानों को वितरित किया गया।
1600 मीट्रिक टन खाद आएगा
मार्कफेड के अधिकारियों ने बताया कि अभी 1600 मीट्रिक टन खाद और आएगा। सोमवार तक 800 मीट्रिक टन और बुधवार को 800 मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगा। इसके बाद खाद की पर्याप्त उपलब्धता हमारे पास होगी। गेहूं फसल के लिए खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी।
गेहूं में खाद देने को लेकर चिंतित था किसान
बोबनी के बाद गेहूं की फसल में खाद देने के लिए किसान चिंतित था। दरअसल किसान की चिंता इसलिए भी थी कि मार्कफेड सहित जिले में कहीं भी खाद नहीं था, लेकिन अब खाद का स्टॉक आने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग