7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सरपंच-सचिव ने किया गबन, होगी एफआईआर

विजयपुर की पंचायत मगरदेह का मामला, दूसरी ओर दो पंचायतों के रोजगार सहायक पद से पृथक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jun 30, 2017

scam

scam

श्योपुर.
विकासखंड विजयपुर की ग्राम पंचायत मगरदेह में विभिन्न योजनाओं में लगभग ढाई लाख रुपए का गबन करने और एसडीएम के आदेश के बाद भी गबन की राशि जमा नहीं कराने के मामले में अब तत्कालीन सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर होगी। जिसके लिए जनपद सीईओ द्वारा मगरदेह थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कार्य में लापरवाही पर जनपद सीईओ ने दो पंचायतों के रोजगार सहायकों को पद से पृथक कर दिया है।





बताया गया है कि बीआरजीएफ योजना में मगरदेह के ग्राम दुबेरा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किए बिना 236410 रुपए की राशि आहरण कर ली। जिसके बाद 21 अप्रैल 2017 को एसडीएम विजयपुर द्वारा तत्कालीन सरपंच राजकुमारी पत्नी ठाकुरलाल धाकड़ व पूर्व सचिव गिर्राज धाकड़ पर वसूली प्रस्तावित की गई और राशि 5 मई 2017 तक जमा कराने के आदेश दिए गए। लेकिन राशि नहीं जमा हुई तो जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने अब थाने में आवेदन देकर दोनों के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा है।




इसके साथ ही सीईओ शर्मा ने दो अलग-अलग पंचायतों के रोजगार सहायकों को भी पद से पृथक करने संंबंधी आदेश जारी किया है, उसमें ग्राम पंचायत टर्रा का रोजगार सहायक फूल सिंह गोरछिया और नीमच का नीरज जौहरी शामिल है। सीईओ शर्मा का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई कुछ और लोगों पर भी होने वाली है।