इसके साथ ही सीईओ शर्मा ने दो अलग-अलग पंचायतों के रोजगार सहायकों को भी पद से पृथक करने संंबंधी आदेश जारी किया है, उसमें ग्राम पंचायत टर्रा का रोजगार सहायक फूल सिंह गोरछिया और नीमच का नीरज जौहरी शामिल है। सीईओ शर्मा का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई कुछ और लोगों पर भी होने वाली है।