
राजस्व मंडल के निर्णय की फर्जी कॉपी बनाने पर दो पर एफआइआर
श्योपुर. एक विचाराधीन प्रकरण में राजस्व मंडल के निर्णय की फर्जी कॉपी बनाकर कृषि भूमि पर कृषि करने के मामले में देहात थाने में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। नायब तहसीलदार वृत्त प्रेमसर रंजनी बघेल ने यह मामला दर्ज कराया। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया।
पुलिस को नायब तहसीलदार रंजनी बघेल ने बताया कि किसान बद्रीलाल माली की भूमि पचीपुरा पर आरोपी वीरसिंह जादौन निवासी श्योपुर, किसान बद्री पुत्र नाथूलाल निवासी पचीपुरा थाना देहात ने ग्राम पचीपुरा की भूमि सर्वे क्रमांक १६९ रकवा ८ बीघा के राजस्व मंडल में विचाराधीन प्रकरण १४३५/०१/२०१२ के निर्णय की फर्जी कांपी बनाकर कृषि भूमि पर कृषि कर ली।
पुलिस ने धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर लिया। नायब तहसीलदार बघेल ने बताया कि एसडीएम न्यायालय में धारा १४५ के एक मामले में भी निर्णय की फर्जी कांपी लगाई गई। कमिश्नर कार्यालय से आए पत्र के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वहां से किसी तरह का आदेश पारित नहीं किया गया है।
Published on:
20 Feb 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
