ज्ञापन के जरिए जमीन जोत रहे दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही जमीन जोत रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने की मांग भी की। पनार गांव के आदिवासी और सहरिया विकास परिषद के मुकेश मल्होत्रा, चौरासी महापंचायत के टुंडाराम आदिवासी, सरपंच नंदकिशोर आदिवासी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद थे।
तहसीलदार के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पनार में आदिवासियों की भूमि लगभग 200 बीघा पर गुर्जर मारबाड़ी द्वारा ट्रैक्टरों से जोत कर कब्जा कर लिया गया। आदिवासी नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टरों को रुकवाकर जब्त किया जाए। साथ ही दबंग लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही आदिवासी समाज ने तहसीलदार को चेतावनी दी है कि अगर दबंगों पर कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें जमीन से बेदखल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।