
200 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाने घेरी तहसील
श्योपुर/कराहल
ग्राम पनार में कलमी के दबंगों ने आदिवासियों की 200 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं जमीन की ट्रैक्टर से जुताई भी कर दी। ऐसे में विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी के नेतृत्व में शानिवार को आदिवासी समाज के नेता तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। तहसीलदार के मुख्यालय पर न मिलने के कारण तहसील में मौजूद पटवारियों को ज्ञापन देकर आदिवासी समाज के लोग चले गए।
ज्ञापन के जरिए जमीन जोत रहे दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही जमीन जोत रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने की मांग भी की। पनार गांव के आदिवासी और सहरिया विकास परिषद के मुकेश मल्होत्रा, चौरासी महापंचायत के टुंडाराम आदिवासी, सरपंच नंदकिशोर आदिवासी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद थे।
तहसीलदार के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पनार में आदिवासियों की भूमि लगभग 200 बीघा पर गुर्जर मारबाड़ी द्वारा ट्रैक्टरों से जोत कर कब्जा कर लिया गया। आदिवासी नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टरों को रुकवाकर जब्त किया जाए। साथ ही दबंग लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही आदिवासी समाज ने तहसीलदार को चेतावनी दी है कि अगर दबंगों पर कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें जमीन से बेदखल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
12 Oct 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
